jamshedpur@inext.co.in
पूर्वी सिंहभूम जिला के अंतर्गत डुमरिया प्रखंड क सुदुर गांव भगाबंदी में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 176.156 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली योजनाओं का आन लाइन आधारशिला रखी। जबकि डुमरिया के भालुकपातड़ा अष्टकोशी प्लस टू एवं गुड़ाबंधा के मिलन बिथी हाई स्कूल मे साइंस सेंटर समेत 21 विद्यालयों मे मुख्यमंत्री स्मार्ट क्लास का शुरूआत कराई। मुख्यमंत्री ने चौपाल मे कहा कि सांसद विद्युत वरण महतो एवं विधायक मेनका सरदार के जद्दोजहद से डुमरिया से लायलम घाटी का सड़क निर्माण कार्य साकार हुआ। 350 किमी सड़क एवं 39 पुल पिलाया निर्माण का श्रेय मुख्यमंत्री ने सांसद को दिया।

साइंस सेंटर के लिए 17 लाख

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने शहरों की भांति ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों मे भी स्मार्ट शिक्षा का निर्णय लिया। जिसका परिणाम है अब स्मार्ट क्लास शुरु कराई गई। प्रतिभाशाली बच्चे आगे बढ़ पाये इसलिए 17 लाख रुपए की लागत से साइंस सेंटर शुरु कराया गया। ताकि बच्चे आगे चलकर वैज्ञानिक बन पाये।

ये रहे मौजूद

चौपाल मे मुख्यमंत्री के साथ सांसद विद्युत वरण महतो,पोटका विधायक मेनका सरदार, घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडु, बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाड़ंगी,जिला परिषद अध्यक्ष बुलग रानी सिंह,कोल्हान आयुक्त विजय कुमार,उपायुक्त अमित कुमार,एसएसपी अनूप बिरथरे आदि मंचासीन थे।

2019 से काम करेगा किसान फीडर

किसानों की लिए 2019 मे अलग से फीडर काम करेगा। जिसके लिए राज्य मे 118 ग्रिड की आवश्यकता होगी। जिसमे 80 ग्रिड का काम चल रहा है इसके बाद से 24 घंटे बिजली मिलेगी।

बिरहोर बस्ती में सोलर लाइट

सीएम ने कहा कि सुबे के 68 लाख परिवार है। हमने साढ़े तीन साल मे 23 लाख परिवारों को उजाला किया। बीहड़ों मे जहां सबर व बिरहोर रहते हैं वहां सोलर लाइट की व्यवस्था होगी।

नशामुक्त गांव को एक लाख

मुख्यमंत्री ने तमाम ग्राम प्रधानों से अपील किया कि अपना गांव को नशामुक्त बनाये और जो गांव नशा मुक्त होगा उसे सरकार के तरफ से एक लाख रुपए मिलेगा।

2020 तक नहीं रहेगा कोई बेघर

आने वाले दस वर्षों मे झारखंड राज्य विकसित राष्ट्र की तुलना मे आयेगा और 2020 तक कोई बेघर नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री ने अंबेडकर आवास योजना का उठाने के लिए कहा।