-सीएम ने विधि-व्यवस्था की समीक्षा कर दी सख्त हिदायत

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्: अपराध से जुड़े मामले में प्राथमिकी नहीं दर्ज करने वाले थानेदारों पर कार्रवाई होगी। सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में डीजीपी, मुख्य सचिव, पुलिस के आला अधिकारी, सभी जोनल आइजी-डीआइजी के साथ विधि-व्यवस्था की समीक्षा की। छह घंटे तक चली बैठक में सभी जिलों के डीएम-एसपी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में शामिल हुए। गृह सचिव आमिर सुबहानी ने सीएम द्वारा दिए गए निर्देशों की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस कर दी।

चार्जशीट दाखिल होते ही तुरंत शुरू कराएं स्पीडी ट्रायल

सीएम ने निर्देश दिया कि शहर में अगर कोई घटना होती है और पीडि़त व्यक्ति मामला लेकर थाना पहुंचता है तो थानेदार यह कहकर प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार नहीं कर सकते कि घटना थाना क्षेत्र की नहीं है। थाना द्वारा हर हाल में प्राथमिकी दर्ज करनी है। उस प्राथमिकी को संबंधित थाने को भी अनिवार्य रूप से भेजनी है। अपराध से जुड़े मामलों में चार्जशीट दाखिल करते ही तुरंत स्पीडी ट्रायल शुरू कराया जाए।