पुलिस को मिलेगी हेल्प

दरअसल नए निजाम को लेकर प्रदेश पुलिस के साथ ही शासन और प्रशासन में भी काफी चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन मीटिंग के बाद बाहर निकले पुलिस ऑफिसर्स काफी कूल नजर आए। सीएम का एटीट्यूड पुलिस के प्रति काफी सकारात्मक रहा। विजय बहुगुणा ने कहा कि प्रदेश पुलिस को हाईटेक करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से हर संभव मदद दी जाएगी। फर्ज की बेहतर अदायगी करने वालों को महकमे द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाए।

लंबित 17 करोड़ का बजट भी स्वीकृत 

पुलिस कर्मियों के लिए सबसे राहत की बात ये रही कि बजट के अभाव में लटकी 17 करोड़ की धनराशि को सीएम ने स्वीकृत कर दिया है। सीएम  ने कहा कि पुलिस अपना मनोबल बना कर रखे। उनके विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। शासन के अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि पुलिस कल्याण के लिए जितनी फाइलें रुकी हुई हैं, सब पर तुरंत कार्रवाई की जाए। सीएम द्वारा 6 मोबाइल संचार वाहन हेतु 36 लाख रुपए की धनराशि भी स्वीकृत कर दी गई है। बैठक में मुख्य सचिव सुभाष कुमार, प्रमुख सचिव गृह उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी जेएस पांडेय, एडीजी टेक्निकल विजय राघव पंत। एडीजी सीआईडी बीएस सिद्धू, एडीजी इंटेलिजेंस अनिल रतूड़ी, आईजी कुमाऊं राम सिंह मीणा, डीआईजी गढ़वाल रेंड संजय गुंज्याल, डीआईजी सीबीसीआईडी अभिनव कुमार, सहित अन्य ऑफिसर्स मौजूद रहे।