- जिला प्रशासन को दो महीने के भीतर समीक्षा करने के दिए निर्देश

- सीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

DEHRADUN: ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के तहत सीएम ने गढ़वाल कमिश्नर को जल्द से जल्द पुनर्वास एवं पुनस्र्थापन के लिए समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि रेलवे लाइन के कारण पुनर्वास प्रकरणों की समीक्षा अगले दो महीने में पूरी कर ली जाए। इस मामले में उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन, पिटकुल और पीडब्ल्यूडी को रेल प्रोजेक्ट में सहयोग करने की बात सीएम ने कही।

आधुनिक तकनीकी का करें प्रयोग

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को सीएम आवास स्थित कैंप कार्यालय में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई ब्रॉड गेज लाइन प्रोजेक्ट के संबंध में कार्यदायी संस्था रेल विकास निगम लि। के साथ बैठक की। बैठक में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की विस्तार से जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रेलवे लाइन कई मायनों में अहम है। रेलवे लाइन से जहां चारधाम की यात्रा में सहूलियत होगी वहीं सामरिक दृष्टि से भी यह प्रोजेक्ट अहम है। इसके लिये जरूरी है कि यह रेल प्रोजेक्ट समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने रेल विकास निगम लि। के अधिकारियों से कहा कि इस प्रोजेक्ट में टनल बनाने एवं अन्य सभी कायरें के लिए आधुनिकतम तकनीक का प्रयोग किया जाए। इधर बैठक के दौरान सीएम को रेल विकास निगम के अधिकारियों ने प्रोजेक्ट की जानकारी दी और बताया कि इस प्रोजेक्ट में आधुनिकतम तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। बैठक में सीएम ने रुड़की-देवबंद नई रेल लाइन, हरिद्वार-लक्सर दोहरीकरण एवं हरिद्वार-देहरादून रेलवे लाइन में सुविधाओं के विकास से संबंधित प्रोजेक्ट्स की जानकारी भी ली। बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, मुख्य सचिव एस रामास्वामी, सचिव शैलेश बगोली, अरविंद सिंह हयांकी, कमिश्नर गढ़वाल विनोद शर्मा, प्रमुख वन संरक्षक आरके महाजन सहित संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष एवं डीएम मौजूद रहे।