विधिवत पूजा अर्चना कर सीएम ने न्यू कैंट रोड स्थित सीएम आवास में किया प्रवेश

DEHRADUN: सूबे के नए सीएम त्रिवेंद्र रावत बुधवार को कैंट रोड स्थित सीएम आवास में प्रवेश किया। क्भ् हेक्टेअर में फैले मुख्यमंत्री आवास को लेकर कई तरह के मिथक जुड़े हुए हैं। जानकार इसमें वास्तुदोष होने की बात तक कह चुके हैं। ये बात अलग है कि जो भी सीएम इस बंगले में रहने जाता है वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता है। उत्तराखंड बनने के पहले यह रेस्ट हाउस हुआ करता था। सीएम बनने के बाद डॉ। रमेश पोखरियाल निशंक सबसे पहले इस सीएम आवास में शिफ्ट हुए, लेकिन कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए। इसके बाद बीसी खुडूरी फिर से सीएम बने और इस आवास में कुछ ही दिन रह सके। विजय बहुगुणा भी कैंट रोड के इस बंगले में रहने आए, लेकिन वे भी भ् साल पूरे नहीं कर सके। सीएम बनने के बाद हरीश रावत ने इस बंगले में रहने की बजाय बीजापुर गेस्ट हाउस को ही अपना आवास बना लिया था। बुधवार को सीएम त्रिवेंद्र रावत ने विधिवत पूजा अर्चना कर न्यू कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश किया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी सुनीता रावत, पुत्रियों सहित अन्य परिवार के सदस्य मौजूद रहे। पूजा में प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के अलावा कैबिनेट मंत्री और अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान प्रदेश में पानी की कमी को देखते हुए सीएम ने आवास में बनाए गए स्विमिंग पुल को बंद करने के निर्देश दिए।