छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को शहर के करीब डेढ़ दर्जन पंडालों का भ्रमण किया। इसमें वे बागुनहातु, सिदगोड़ा स्थित सिनेमा मैदान, बारीडीह दुर्गापूजा पंडाल, बिरसानगर, भुवनेश्वरी मंदिर, सबुज कल्याण संघ, टिनप्लेट इवनिंग क्लब व गोलमुरी दुर्गापूजा पंडाल में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। शाम को उन्होंने बर्मामाइंस स्थित श्रीश्री देवस्थानम शिव मंदिर के पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। यहां मुख्यमंत्री काफी देर तक बैठे और लोगों से बातचीत की।

नहीं बदलती हमारी संस्कृति

टेल्को स्थित भुवनेश्वरी मंदिर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हमारी संस्कृति नहीं बदलती है। हर दस वर्ष में सभ्यता बदलती है, तो उस सभ्यता के साथ अपनी संस्कृति से तालमेल कर नूतन व पुरातन का सम्मिश्रण होता है। इसके साथ मिलकर यथार्थ जिंदगी जीना चाहिए और उसे स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी मूल परंपरा व संस्कृति अक्षुण्ण रहनी चाहिए। मैं मां दुर्गा से कामना करता हूं कि प्रत्येक गरीब के चेहरे पर चमक हो, मुस्कान हो और हमारा राज्य विकसित हो।

12.30 बजे शहर में निकले

मुख्यमंत्री रघुवर दास दोपहर करीब 12.30 बजे शहर में निकले, जिसमें सबसे पहले बिरसानगर के संडे मार्केट स्थित पूजा पंडाल गए। इसके बाद सीएम टेल्को के पीकेएन टाइप पूजा पंडाल गए, तो वहां से टिनप्लेट इवनिंग क्लब आए। यहां पूजा कमेटी की ओर से टिनप्लेट के एमडी तरुण डागा ने मुख्यमंत्री को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं से मुख्यमंत्री गोलमुरी के सर्कस मैदान, फिर गोलमुरी के फूड प्लाजा स्थित पंडाल में पूजा-अर्चना की। पंडाल भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहीं मां की आरती उतारी, तो कहीं पुष्पांजलि देकर राज्य की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। इनके साथ भाजपा जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष दिनेश कुमार व मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल समेत अन्य कार्यकर्ता साथ रहे।