Gorakhpur@inext.co.in
GORAKHPUR: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान के शुभारंभ के लिए विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. सभा की सफलता के लिए गोरखपुर लोकसभा के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पब्लिक इक्ट्ठा होगी. पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने सभी पांच विधानसभा क्षेत्र में घर घर सघन जनसंपर्क कर विजय संकल्प सभा में आने का निमंत्रण दिया है. यह बातें भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धमर्ेंद्र सिंह ने कही. कहा कि गोरखपुर विजय संकल्प सभा के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे. उन्होंने सभा स्थल नुमाइश ग्राउंड सर्किट हाउस के बगल में सुबह 10 बजे तक सभी लोगों को आने की अपील की है. क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धमर्ेंद्र सिंह ने कहा कि गोरखपुर क्षेत्र के कुल 13 लोकसभा क्षेत्रों में से 24 मार्च को 5 लोकसभा क्षेत्र में सभाएं हुई. बाकी आठ लोकसभा क्षेत्रों में 26 मार्च को विजय संकल्प सभा के लिए प्रदेश ने अतिथि तय किए हैं.

विजय संकल्प सभा में ये मुख्य अतिथि होंगे
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी बृजेश राम त्रिपाठी ने बताया कि विजय संकल्प सभाओं में गोरखपुर सदर लोकसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेद्र सिंह, बस्ती लोकसभा क्षेत्र में विनय कटियार व प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ला, संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र में प्रदेश सरकार की मंत्री रीता बहुगुणा जोशी व पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह, देवरिया लोकसभा में मंत्री जय प्रताप सिंह व पूर्व केंद्रीय मंत्री व विधायक राम चौहान, आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में अनुसूचित मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय पासवान व मंत्री दारा सिंह चौहान, घोसी लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा व प्रदेश मंत्री कामेश्वर सिंह व सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धमर्ेंद्र सिंह, बलिया लोकसभा क्षेत्र में मंत्री जय प्रकाश निषाद व पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष फागू चौहान विजय संकल्प सभा में मुख्य अतिथि होंगे.