- पहली बार हो रही यह कवायद

DEHRADUN: मुख्यमंत्री शिक्षक दिवस पर आज सचिवालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के जरिए राज्य भर के शिक्षकों से सीधा संवाद करेंगे। इधर, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिक्षक दिवस पर प्रदेश के सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। शिक्षक दिवस पर अपने संदेश में सीएम ने कहा है कि विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण कर उन्हें योग्य नागरिक बनाने में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। शिक्षक हकीकत में राष्ट्र निर्माता होते हैं। इस मौके पर सीएम ने पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ। सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बताया जा रहा है कि इसके लिए सभी जिलों से योग्य शिक्षकों की सूची पहले ही तैयार की जा चुकी है। जिसके लिए कई दिनों से शिक्षा महकमा जुटा हुआ था। दून में तहसील से शिक्षक सीएम वीसी के जरिए सीएम से संवाद कार्यक्रम में जुड़ेंगे। विभाग ने इसके लिए अपनी तैयारियां कर ली हैं।

ख्8 शिक्षक होंगे सम्मानित

राज्यपाल डॉ। कृष्ण कांत पॉल ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को बधाई दी है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ। सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि डॉ। राधाकृष्णन एक महान शिक्षाविद्, दार्शनिक के साथ ही कुशल वक्ता भी थे। इधर, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं। शिक्षक दिवस पर राजभवन के ऑडिटोरियम में राज्यपाल डॉ। केके पॉल राज्य के ख्8 शिक्षकों को 'गवर्नर्स टीचर्स अवॉर्ड' से सम्मानित करेंगे। उक्त अवॉर्ड के लिए हर जिले से दो शिक्षकों, एक माध्यमिक व एक बेसिक शिक्षक का चयन किया गया है। वहीं दो संस्कृत शिक्षकों का चयन राज्य स्तर पर किया गया है।