-सीएम योगी ने बाबतपुर एयरपोर्ट से काठमाण्डू के बीच सीधी उड़ान सेवा का किया शुभारंभ

-बाबा विश्वनाथ से पशुपति नाथ का दर्शन हो सकेगा आसान

काशी से बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन के साथ ही नेपाल में पशुपति नाथ का दर्शन भी अब दर्शनार्थी चटपट कर सकते हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से काठमाण्डू के बीच सीधी उड़ान सेवा का शुक्रवार की शाम सीएम योगी ने शुभारंभ किया। बाबतपुर एयरपोर्ट से काठमाण्डू के बीच सीधी उड़ान का सेवा मुहैया कराने वाली नेपाल की कंपनी बुद्धा एयर है। विमान सेवा शुरू होने के पहले दिन काठमांडू से 42 यात्रियों को लेकर बुद्धा एयर का विमान दिन में 3.35 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गया था। एयरपोर्ट पर विमान के पहुंचते ही वाटर कैनन सल्यूट दिया गया उसके बाद विमान के एप्रन पर आने के बाद उसमें बैठे पैसेंजर्स बाहर निकले। फिर बनारस से काठमांडू जाने वाले यात्रियों के बोर्डिंग पास जारी करने के साथ ही सभी प्रकार की जांच की गई। सीएम के आने से पहले ही विमान से जाने वाले सभी 42 पैसेंजर्स को विमान में बैठाया गया। सीएम योगी ने 6.30 बजे हरी झंडी दिखा के विमान को रवाना किया।

सीएम को भेंट की रूद्राक्ष की माला

सीएम योगी को नेपाल से मंगाए गए रूद्राक्ष की माला और पशुपति नाथ का स्मृति चिन्ह एयरलाइंस के एमडी ने भेंट किया। मौके पर राज्यमंत्री अनिल राजभर, डॉ। नीलकंठ तिवारी, मेयर मृदुला जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, एयरपोर्ट निदेशक अनिल कुमार राय, डिप्टी कमांडेंट सुब्रत राय, टर्मिनल मैनेजर संतोष चौबे, अफ्ता सिंह, बुद्धा एयर के एमडी वीरेंद्र बहादुर बिस्नेत आदि रहे।