- उत्तर प्रदेश के सीएम ने सिटी के रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण

-निरीक्षण के दौरान गरीबों को ठिकाना और ठंड से बचने के लिए कंबल देने का दिया निर्देश

GORAKHPUR: गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सिटी के रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखी। सूत्रों का कहना है कि उनके आने से पहले रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, कचहरी और झूलेलाल मंदिर स्थित रैन बसेरों में साफ-सुथरे रजाई और गदे का इंतजाम किया गया। महज दो घंटे में सारी तैयारियां प्रशासन ने कर ली।

मुख्यमंत्री के बाहर निकलते ही बाहर खड़ी महिलाओं और बच्चों ने ठिकाने की मांग की और कंबल न मिलने की शिकायत की। योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर रैन बसेरों का इंतजाम किया जाए। जो जरूरतमंद हैं, उन्हें कंबल दिए जाए। जैसे ही सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला रेलवे बस स्टेशन की तरफ पहुंचा मौके पर मौजूद जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों ने पूरी मुस्तैदी दिखाई। इसके बाद सीएम ने कचहरी और झूलेलाल मंदिर के पास स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया।