GORAKHPUR: सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर आगमन की सूचना मिलते ही रविवार सुबह मंदिर में फरियादियों की भीड़ जुट गई। सुबह नौ बजे तक पहले राउंड तक लोगों से मिलने और फरियाद सुनने का सिलसिला चेकिंग के बाद चलता रहा। पहले राउंड तक जब फरियादियों की संख्या कम नहीं हुई तो फिर बैठ गए और इस बार चेकिंग कम कर जल्दी-जल्दी फरियादियों को भेजने का आदेश दिया। 11 बजे तक लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को विशेष निर्देश दिया। सुरक्षा कर्मियों ने कहा कि भीड़ बहुत अधिक है, जिस पर सुरक्षाकर्मियों पर बिफर गए और बोले सभी को अंदर आने दिया जाए।

सबसे अधिक मामले जमीन के

एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश में एंटी भू माफिया टास्क फोर्स गठित करने के बाद मंच से इसकी बात की रहे हैं। वहीं मंदिर में जब वह फरियाद सुनने के लिए बैठे तो सबसे अधिक जमीनों पर कब्जा के फरियादी पहुंचे। वहीं, तलाक का दर्द झेल रही महिलाएं भी आई थी। सुबह लगभग 10 बजे मंदिर के वीआईपी गेट पर अचानक हड़कंप मच गया जब प्रेरकों ने वीआईपी गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी चारू निगम पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझा कर रास्ते को साफ किया।