GORAKHPUR: संतकबीरनगर के मगहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 28 जून को होने वाली जनसभा की कमान स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभालेंगे। संभावना है कि सीएम 26 जून से ही गोरखपुर में कैंप कर रैली की तैयारियों की न केवल समीक्षा करेंगे, बल्कि रैली की सफलता की रणनीति भी बनाएंगे। यह रैली महान संत कबीर के 620वें प्राकट्य उत्सव व 500वें परिनिर्वाण वर्ष पर 23 जून से 28 जून तक आयोजित होने वाले विशेष आयोजन के आखिरी दिन होगी। रैली में पीएम को सुनने के लिए 2.50 लाख लोगों को जुटाए जाने का लक्ष्य है। 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस रैली को काफी अहम माना जा रहा है।

मंगलवार को हो सकती है कैबिनेट की बैठक

संभवना है कि सीएम मंगलवार को लखनऊ में कैबिनेट की बैठक संपन्न करने के बाद गोरखपुर आ जाएंगे। उसके बाद गोरखनाथ मंदिर से ही मगहर रैली की तैयारियों के साथ सरकार के कामकाज पर भी नजर रखेंगे। रैली की तैयारियों के लिए वे बुधवार को गोरखनाथ मंदिर के तिलक हॉल में भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर क्षेत्र के गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल के सांसद, राज्यसभा सांसद, विधायक, मंडलों के क्षेत्रीय पदाधिकारियों व सभी 11 जिलों के जिला अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। जनसभा के लिए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्गा राय को संयोजक का दायित्व सौंपा गया।