-गवर्नमेंट ऑफिसेज में पान-गुटखा पर प्रतिबंध के बाद साफ-सफाई शुरू हुई जोरों पर

-अभी काफी सुधार होना है बाकी, DJ i next के रिएलिटी चेक में हुआ खुलासा

VARANASI

योगी आदित्यनाथ ने यूपी सीएम की कुर्सी पर बैठने के साथ ही सफाई के यज्ञ की शुरुआत की। अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ सरकारी कर्मचारियों को इसमें आहूति देने का निर्देश दिया। पान-गुटखा खाकर कार्यालय में आने और इधर-उधर थूककर गंदगी करने पर प्रतिबंध लगा दिया। इसका असर बनारस में भी नजर आया। सरकारी दफ्तरों में नोटिस चस्पा कर दी गयी। जिसमें पान-गुटखा खाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात लिखी है। भला बनारसी पान के बिना कैसे रहेगा ये तो सोचना ही मुश्किल है। पान खाने वालों की सालों पुरानी आदत कैसे खत्म होगी ये भी बड़ा सवाल है। लेकिन सीएम के निर्देश के बाद अब गवर्नमेंट ऑफिसेज के हालात में सुधार हो रहा है लेकिन अभी इसमें पूरी तरह से सुधार होना बाकी है। इसका खुलासा डीजे आई नेक्स्ट की ओर से शुक्रवार को किए गए रिएलिटी चेक में हुआ। डीजे आई नेक्स्ट टीम विकास भवन, नगर निगम और कैंट रोडवेज बस स्टेशन कार्यालय में हकीकत की जांच की, जो नजर आया वो आपके सामने है।

निगम में थूक रहे डस्टबीन में

-शहर की सफाई के लिए जिम्मेदार नगर निगम पान-गुटखा से पूरी तरह मुक्त नहीं है

-मेयर ने पान-गुटखा पर प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन निगम मुख्यालय बिल्डिंग में कोने-कोने पर पान की पीक नजर आ रही है

-कई जगहों पर डस्टीबन रखे गए हैं जिनमें पान-गुटखा खाने वाले थूककर उसे गंदा कर रहे हैं

-कर्मचारी पान-गुटखा खाकर नगर निगम में प्रवेश कर रहे हैं

-पार्षद और पब्लिक भी आदेश को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं

नगर निगम में पान-गुटखा पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसका असर भी दिखने लगा है। एक अप्रैल से जुर्माना की कार्रवाई शुरू होगी।

रामगोपाल मोहले, मेयर

पान नहीं, सीवर के पानी से परेशान

-कैंट रोडवेज कार्यालयों में हर किसी को पान-गुटखा खाने पर पाबंदी लगा दी गई है

-गलियारे, सीढि़यों के कोनों में सालों से जमा पान-गुटखा की पीक साफ करा दी गई है।

-रोडवेज कैम्पस में जगह-जगह डस्टबीन रख दिया गया है जिसका यूज किया जा रहा है।

-रोडवेज कैम्पस में सीवर जाम हो गया है। एआरएम ऑफिस सहित अन्य कार्यालयों में सीवर का पानी घुस गया है।

-इसके चलते कर्मचारी ऑफिस में काम नहीं कर पा रहे हैं

कार्यालय में पान-गुटखा खाने पर पर पाबंदी लगा दी गई है। कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि कार्य के दौरान ऑफिस में कोई पान-गुटखा नहीं खाएगा।

पीके तिवारी,

आरएम, कैंट रोडवेज बस स्टेशन

चमाचम हुआ विकास भवन

-विकास भवन में पान-गुटखा खाने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है

-शासन का आदेश कर्मचारियों पर साफ नजर आ रहा है कि ऑफिस में पान-गुटखा खाना छोड़ दिया

-पहले बिल्डिंग के हर कोने पर पान की पीक नजर आती थी जो अब नदारद है

-लॉबी और बाथरूम भी चकाचक हैं। किसी को पान-गुटखा थूकने की हिम्मत नहीं हो रही है

-बिल्डिंग से पान की पीक हटाने के लिए रंग-रोगन किया गया है

-सरकारी कार्यालयों में पान-गुटखा खाने पर रोक सम्बंधी सूचना जगह-जगह चस्पा कर दी गयी है।

पान-गुटखा पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू किया जा रहा है। जहां भी गंदगी थी उसे साफ कराने के साथ लोगों को ऑफिस में पान या गुटखा खाकर न आने का आदेश दिया गया है।

पुलकित खरे, सीडीओ