- परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को सीएम ने दी बधाई

- डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने की मेधावियों के गांव तक सड़क बनाने की घोषणा

 

मिलेगा नकद पुरस्कार
सीएम योगी ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं में सफल हुए सभी अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सीएम ने कहा कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की मेरिट लिस्ट में टॉप टेन मेधावी छात्र-छात्राओं को वे खुद नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। इसके लिये उन्होंने माध्यमिक शिक्षा परिषद को निर्देश जारी कर दिये हैं। सीएम ने किन्हीं वजहों से परीक्षा में असफल हुए परीक्षार्थियों के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि उन्हें इससे निराश नहीं होना चाहिये बल्कि, कड़ी मेहनत करके अगली बार च्च्छा परिणाम लाना चाहिये।

बनेगी पक्की सड़क
उधर, प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल हुए सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी है। इन परीक्षाओं में मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाने वाले मेधावियों को विशेष रूप से बधाई देते हुए डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि ऐसे मेधावी छात्र-छात्राएं जो ग्रामीण इलाकों में रहते है और उनके गांव तक पक्की सड़क नहीं है उनके गांवों को मुख्य मार्ग से पक्की सड़क से जोड़ा जाएगा।