JAMSHEDPUR: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज की जमीन की मापी करने पहुंचे जमशेदपुर अंचल कार्यालय के दो कर्मचारी को बुधवार को बैरंग लौटना पड़ा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ। एनआरके चक्रवर्ती के कार्यालय में ये कर्मचारी बुधवार की सुबह पहुंचे। कॉलेज की ओर से बताया गया कि कॉलेज के नाम पर खातियान में 36.6 एकड जमीन दर्ज है। वर्ष 2013 में इससे संबंधित रिपोर्ट जमा की गई है। जब कर्मचारी किशन कुमार व अमीन प्रेम चंद्र महतो ने जमीन संबंधित कागजातों को सत्यापित प्रति की मांग की तो कॉलेज प्रबंधन इसे दिखाने में असमर्थ रहा। तब इन कर्मचारियों ने कहा कि सत्यापित प्रति प्राप्त कर लें उसके बाद कॉलेज की जमीन का मापी का कार्य किया जायेगा। मालूम हो कॉलेज की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर कॉलेज प्रबंधन ने कोल्हान यूनिवर्सिटी को पत्र लिखा था। इस पत्र के आलोक में ही टीम आयी। मालूम हो कि कॉलेज की जमीन का अतिक्रमण कर अनाधिकृत रूप से वहां 70 परिवार रह रहे हैं। इसके अलावा एक्सएलआरआई ने भी कॉलेज की जमीन का अधिग्रहण किया हुआ है।

जल्द ही सत्यापित प्रति प्राप्त कर ली जायेगी। इस संबंध शिक्षकों को कार्य पर लगाया गया है। सत्यापित प्रति मिलते ही जमीन की मापी का कार्य प्रारंभ कराया जायेगा।

-डॉ एनआर चक्रवर्ती, प्रिंसिपल, को-ऑपरेटिव कॉलेज