- सीएम त्रिवेंद्र रावत ने की खेल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक

DEHRADUN: प्रदेश में अक्टूबर के महीने प्रस्तावित रणजी ट्रॉफी के आयोजन को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मैच के आयोजन के लिए को-ऑर्डिनेशन कमेटी गठित करने को लेकर सहमति बनी। कमेटी में मौजूदा सभी संगठनों के एक-एक सदस्य को शामिल किए जाने पर भी आम सहमति बनी।

बीसीसीआई को भेजेंगे एनओसी

सीएम आवास में हुई बैठक के दौरान तय कमेटी में दिव्य नौटियाल, चंद्रकांत आर्य, पीसी वर्मा, राजेंद्र पाल व संजय गुसाईं को शामिल किया गया है। खास बात यह रही कि बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि सभी संघ संयुक्त रूप से हस्ताक्षरयुक्त एक अनापत्ति पत्र भी बीसीसीआई को भेजेंगे। जिससे दून में आयोजित होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच के आयोजन में कोई समस्या न हो। इस मौके पर खेल मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि राज्य के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, जब राज्य को किसी रणजी ट्रॉफी मैच की मेजबानी का अवसर मिला है। उन्होंने सभी एसोसिएशनों के पदाधिकारियों से राज्य के हित में एकजुट होकर आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया।