स्विस पुलिस ने बताया कि विमान को अगवा करने वाला शख़्स कोई और नहीं बल्कि विमान का ही सह-पायलट है. उसने स्विट्ज़रलैंड में शरण पाने के लिए ऐसा किया है. इस सह-पायलट को हिरासत में ले लिया गया है. उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है.

उसने विमान को अगवा करने के लिए मुख्य पायलट के टॉयलेट जाने का इंतज़ार किया और उसके बाद ख़ुद को कॉकपिट के अंदर बंद कर लिया.

दूसरी तरफ इथियोपियाई एयरलाइंस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि विमान के यात्री और चालक दल के सभी 202 सदस्य सुरक्षित हैं.

पुलिस ने ये भी बताया है कि किसी को कोई चोट नहीं आई है और स्थिति 'नियंत्रण' में है.

फ्लाइट संख्या 702 ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 00:30 (स्थानीय समय ) बजे इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और उसे सुबह 04:40 बजे रोम पहुंचना था.

इस अपहरण की ख़बर के आते ही जिनेवा हवाई अड्डे को थोड़ी देर के लिए बंद कर दिया गया था, हालांकि अब यहां विमानों को उड़ना-उतरना शुरू हो चुका है.

यात्री और चालक दल सुरक्षित

सह पायलट ने किया इथियोपियाई विमान अगवा

इस घटना से जुड़ी एक रिकार्डिंग सामने आई है. इसमें अगवा किए गए विमान का एक पायलट जिनेवा एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बदले में शरण मांगता हुआ सुनाई पड़ा है.

जिनेवा पुलिस ने पुष्टि की है कि बोइंग 767-300 को उसके निर्धारित समय के विपरीत सुबह 06:00 बजे हवाई अड्डे पर उतरा गया था.

"विमान जिनेवा हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया. विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं."

-इथियोपियाई अधिकारियों का बयान

'द ट्रिब्यून डी जिनिवी' अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार यह विमान उस समय अगवा कर लिया गया था जब यह सूडान के ऊपर उड़ान भर रहा था.

इथियोपियाई हवाई अड्डे ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि फ्लाइट संख्या 702 नियत समय के अनुसार इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से 00:30 (स्थानीय समय ) बजे उड़ान भरते हुए रोम 04:40 (स्थानीय समय) पहुंचने वाले विमान को जिनेवा हवाई अड्डे की तरफ जाने को मजबूर किया गया.

सह पायलट ने किया इथियोपियाई विमान अगवा

बयान में आगे कहा गया है, "निर्देश के मुताबिक विमान को जिनेवा हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया. विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं."

'द ट्रिब्यून डि जिनिवी' ने जानकारी दी कि सभी यात्री लगभग 08:00 (स्थानीय समय) बजे विमान से बाहर निकले. बाहर निकलते वक्त वे दर्जनों पुलिस से घिरे हुए थे.

International News inextlive from World News Desk