-कोचिंग संस्थानों की एडीए में हुई मीटिंग

ALLAHABAD: क्ख् मीटर से कम चौड़े रोड पर संचालित कोचिंगों को बंद किए जाने के एडीए के आदेश पर मंथन के लिए गुरुवार को एडीए में कोचिंग संचालक और अधिकारी साथ बैठे। इसमें कोचिंग संचालकों ने अपनी समस्या रखी और कार्रवाई स्थगित करने की मांग की। अधिकारियों ने कहा कि रिलैक्सेसन के लिए गवर्नमेंट को लेटर लिखा गया है। अगला कदम शासन के निर्देश पर निर्भर करेगा।

कोचिंग संचालकों ने रखीं समस्याएं

एडीए के आदेश के खिलाफ प्रदर्शन के बाद कोचिंग संचालकों ने अपनी बात रखने के लिए समय मांगा था। जिसके लिए गुरुवार का दिन निर्धारित किया गया था.दोपहर बाद एडीए सभागार में उपाध्यक्ष एके सिंह की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। इसमें सिटी के सैकड़ों कोचिंग संचालक शामिल हुए। सभी ने अपनी बात रखी और निर्णय को स्थगित करने की मांग की। इस पर एडीए अधिकारियों ने कहा कि हम आलरेटी शासन को लेटर भेज चुके हैं। गवर्नमेंट के आदेश पर ही कोई छूट दी जा सकेगी। फिलहाल कोचिंग संस्थान अपना-अपना प्रत्यावेदन करें। उसके बाद मामले का निस्तारण किया जाएगा।