- बांद्रा टर्मिनस के लिए शुरू हो रही नई ट्रेन प्लेटफार्म पर उदघाटन का इंतजार करती रही और रेलवे ने कर दी कैंसिल

- चुनाव आचार संहिता की वजह से सांसद डॉ। जोशी नहीं पहुंचे और न कोई रेल अधिकारी

- जैसे तैसे रवाना हुई ट्रेन अब अनिश्चितकाल के लिए कैंसिल

KANPUR: कानपुराइट्स को मुंबई के लिए मिली सीधी ट्रेन बुधवार को उद्घाटन से पहले ही मजाक बन गई। गनीमत यह रही कि इस ट्रेन को घोषित ट्रेन के नंबर की बजाय दूसरे नंबर से रवाना किया गया। आचार संहिता की वजह से न तो सांसद डॉ। मुरली मनोहर जोशी ट्रेन को हरी झंडी दिखाने आए और न ही कोई वरिष्ठ रेल अधिकारी। स्टेशन अधीक्षक ने ट्रेन को रवाना किया। उद्योग नगरी एक्सप्रेस के प्रतापगढ़ से चलने के बाद मुंबई के लिए मिली इस पहली ट्रेन को अब अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

मजाक बन गई कानपुर- बांद्रा वीकली एक्सप्रेस

तीन दिन पहले घोषित की गई कानपुर- बांद्रा वीकली एक्सप्रेस का बुधवार को उद्घाटन होना था। इसके लिए बकायदा डॉ। मुरली मनोहर जोशी को बुलाया गया था, लेकिन चुनाव आचार संहिता की लगी होने की वजह से वह नहीं आए। नई ट्रेन की रैक भी मंगलवार को आ गई। नई ट्रेन जोकि ख्ख्ब्ब्फ् अप और ख्ख्ब्ब्ब् नंबर से हर बुधवार को वाया फर्रुखाबाद, मथुरा बांद्रा टर्मिनस के लिए रवाना होनी थी उसे बुधवार को 0ब्क्ब्फ् नंबर से रवाना किया गया। इस ट्रेन में दो थर्ड एसी, एक सेकेंड एसी समेत भ् स्लीपर कोच और भ् जनरल कोच लगाए गए थे। इसके लिए क्00 से ज्यादा पैसेंजर्स ने टिकट भी लिया था। वह तय समय पर स्टेशन पहुंचे तो पता चला कि यह ट्रेन तो बांद्रा तक जाएगी लेकिन इसके बाद के फेरे कैसिंल कर दिए गए हैं।