बीडीए ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में लगाई एलईडी स्क्रीन, स्वास्थ्य योजनाओं की मिलेगी जानकारी

BAREILLY: विस चुनाव के लिए लगी आचार संहिता में जहां निर्वाचन आयोग प्रचार-प्रसार के तरीकों पर सख्ती बरत रहा है। वहंी दूसरी ओर सख्ती के बावजूद बीडीए बेझिझक प्रचार के आधुनिक तरीकों में शुमार एलईडी स्क्रीन से लगाने से गुरेज नहीं कर रहा है। बीडीए की ओर से फ्राइडे को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। इस स्क्रीन पर हॉस्पिटल पहुंचने वाले मरीजों को सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। लेकिन बीडीए की यह पहल आचार संहिता के दायरे में फंसती दिख रही है। हालांकि बीडीए ने एलईडी स्क्रीन लगाने का प्रस्ताव पहले ही पास होने और जनवरी में इसे हॉस्पिटल में लगाने की दलील दी है।

जानकारी पर रहेगी नजर

बीडीए की ओर से शहर में चौकी चौराहा की तर्ज पर ही डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भी एलईडी स्क्रीन लगाई है। फ्राइडे को सीएमएस ऑफिस की बाहरी दीवार पर मेन गेट के ठीक सामने ही इसे लगाया गया। बीडीए के चीफ इंजीनियर अजय सिंह ने बताया कि शहर में सैटेलाइट चौराहा व हॉस्पिटल में 5-5 लाख की लागत से एलईडी स्क्रीन लगाए जाने का प्रस्ताव पास हुआ था। वहीं सीएमएस डॉ। केएस गुप्ता ने बताया कि एलईडी स्क्रीन पर केन्द्र की सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। वहीं हॉस्पिटल में शुरू हुई नई सुविधाओं जैसे मानसिक मंदित वार्ड, एल्डर्ली वार्ड, लैप्रोस्कोपिक और अन्य के बारे में बताया जाएगा। सीएमएस ने बताया कि एलईडी स्क्रीन पर किसी नेता या प्रदेश सरकार की योजना के बारे में नहीं दिखाया जाएगा।