कभी देखा है 60 रुपए का सिक्का
अगर आपको कोई 60 रुपए का सिक्का दे तो शायद आप इसे शक की निगाह से देखें और लेने से इंकार कर दे पर क्वाइन कलेक्टर इसके लिए यह सिक्का अनमोल है। जैमक्वाइन में पार्टीसिपेट कर रहे क्वाइन कलेक्टर आरके श्रीवास्तव के पास ऐसे कई दिलचस्प क्वाइन्स और बैैंक नोट्स मौजूद है। कोलकाता मिंट के साठ साल पूरा होने पर जारी किए गए साठ रुपए के सिक्के के अलावा उनके पास 75 रुपए और 1 हजार रुपए के स्पेशल क्वाइन्स भी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि ये क्वाइन्स खास मौकों पर इश्यू किए जाते हंै। उनके क्वाइन कलेक्शन में एक किलो चांदी का बना 30 ऑस्ट्रेलियन डॉलर का 1994 में जारी किया गया सिक्का भी है। उन्होंने कहा कि इस सिक्के की कीमत अभी करीब एक लाख के आसपास होगी।


हर stall पर कुछ interesting
क्वाइन एग्जिविशन में करीब 30 मेंबर्स ने अपने स्टॉल्स लगाए हैं, वहीं रेयर क्वाइन्स और पेपर नोट्स की सेलिंग के लिए कंट्री के डिफरेंट पाट्र्स से आए करीब 20 डीलर भी आए हंै। इन स्टॉल्स पर मौर्य पीरियड से लेकर अब तक के क्वाइन्स और पेपर नोट्स, इरर क्वाइन्स, कोमेमोरेटिव क्वाइन्स सहित कई दिलचस्प कलेक्शन मौजूद हंै। वही कई स्टॉल्स पर दुनिया के अलग-अलग देशों के क्वाइन्स और पेपर नोट्स भी मौजूद हैं।

Special dates को बनाए और भी special
अगले बर्थडे पर अगर आप अपने बच्चे को कोई स्पेशल गिफ्ट देना चाहते हैं या फिर एनिवर्सरी पर अपनी स्पाउज को सरप्राइज करने की प्लानिंग है तो जैमक्वाइन में आपके लिए इसका भी इंतजाम है। स्पेशल डेट्स को और भी स्पेशल बनाने के लिए क्वाइन एग्जिविशन में स्पेशल सीरियल नंबर वाले नोट्स मौजूद हैं। अगर आप अपने बर्थ डे, एनिवर्सरी या किसी खास ओकेजन के डेट वाला नोट चाहते है तो दिन, महीने और साल के नंबर्स के साथ आपको ये नोट मिल जाएंगे। इन नोट्स की सेलिंग कर रहे मुंबई से आए निखिल पारिख ने कहा कि उनके पास एक रुपए से लेकर एक हजार रुपए तक डेनोमिनेशन वाले स्पेशल सीरियल नंबर नोट्स मौजूद हैं। हालांकि इन नोट्स के लिए आपको इनके ओरिजनल वैल्यू से ज्यादा पैसा चुकाने पड़ेंगे। खास सीरियल नंबर वाले 10 रुपए के नोट की कीमत जहां 100 रुपए है, वहीं एक हजार रुपए के नोट की कीमत दो हजार रुपए है।

JAMCOIN का हुआ inauguration
तीन दिनों तक चलने वाले रेयर क्वाइन एग्जिविशन जैमक्वाइन का इनोगरेशन संडे को टाटा स्टील, टीक्यूएम एंड स्टील बिजनेस के प्रेसिडेंट आनंद सेन ने किया। इस दौरान टाटा संस के फार्मर डायरेक्टर और क्वाइन्स कलेक्टर क्लब के पैटर्न इन चीफ डॉ जेजे ईरानी को फेलिसिटेट भी किया गया। इस दौरान फैशन शो और रैैंप वॉक के जरिए डिफरेंट ईरा के क्वाइन्स को भी दिखाया गया। इसके साथ क्वाइन कलेक्टर्स क्लब का वेब पोर्टल का भी इनोगरेशन किया गया। इस दौरान डेजी ईरानी, वंदना माथुर, श्रीमंती सेन सहित कई लोग मौजूद थे।


हमारे पास स्पेशल सीरियल नंबर वाले नोट्स मौजूद है। बर्थडे, वेडिंग डे, एनिवर्सरी जैसे किसी भी स्पेशल डेट वाले नोट हमारे पास अवेलेवल है।
-निखिल पारिख, डीलर
मेरे पास लगभग हर पीरियड के क्वाइन्स और बैैंक नोट्स का कलेक्शन है। फॉरेन कंट्रीज के भी कई क्वाइन्स और नोट का कलेक्शन भी है
-आरके श्रीवास्तव, क्वाइन कलेक्टर

मैैं कोमेमोरेटिव क्वाइन्स का कलेक्शन रखा हूं। यहां हर तरह के क्वाइन देखने को मिलेंगे।
-प्रेम पियूष कुमार, क्वाइन कलेक्टर

Report by : abhijit.pandey@inext.co.in