सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सल्यूट  

पिछले दिनों आतंकी बुरहान वानी को भारतीय सैनिकों ने एनकाउंटर में मार गिराया गया था। बुरहान के मारे जाने पर स्वर्गीय कर्नल एमएन रॉय की बेटी ने इंडियन फोर्सेज को सैल्यूट किया है। सोशल मीडिया पर कर्नल राय की वर्दी में उनकी बेटी अलका की फोटो वायरल हो रही है। अपने पिता के पार्थिव शरीर को सल्यूट करने वाली अलका की तस्वीर को जिन लोगों ने देखाहै उनको इस नयी तस्वीर में छुपी भावनायें अच्छी तरह समझ में आ रही हैं।

पिता को दी आंसू भरी आखिरी सलामी

पिछले साल 27 जनवरी को इसी आतंकी बुरहान ने आर्मी की एक टुकड़ी को निशाना बनाया था, जिसमें तब साउथ कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के साथ संघर्ष के दौरान 42 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग अफसर कर्नल एम.एन. राय शहीद हो गए थे। उनके शरीर के घर पहुंचने पर बेटी अलका ने रोते हुए सल्यूट करके आखिरी विदाई दी थी।  साथ ही उसने नारा दिया था "होके के होई ना, होना ही परचा’ यानी ‘होगा कि नहीं होगा, होके ही रहेगा।" उस समय आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग और अन्य अफसरों ने भी दिल्ली कैंट इलाके के श्मशान घाट में रॉय को श्रद्धांजलि दी थी।

इस तरह घोखे से मारे गए थे रॉय

27 जनवरी को श्रीनगर से 36 किमी दूर मिंडोरा गांव में आतंकियों के मौजूद होने की खबर मिलने पर कर्नल राय अपनी टीम के साथ उनको पकड़ने पहुंचे थे। कर्नल को खबर मिली थी कि हिजबुल मुजाहिदीन का एक स्थानीय आतंकी अपने एक साथी के साथ वहां मौजूद है। जब इलाके की घेराबंदी हो गई तो मारे गए आतंकियों में से एक के पिता और भाई राय से मिलने पहुंचे और कहा कि आतंकी सरेंडर करना चाहते हैं। जिस पर राय ने भरोसा कर उन्हें ऐसा करने का मौका दे दिया लेकिन आतंकियों ने धोखे घोखा दिया और बाहर निकलकर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। रॉय और उनके साथियों ने भी पलट कर गोलिया चलायीं जिसमें आतंकी तो मारे गए लेकिन कर्नल एमएन राय और जम्मू कश्मीर पुलिस के हेड कांस्टेबल संजीव सिंह भी शहीद हो गए।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk