पूरा 40 ओवर भी नहीं खेल सके
सिगरा स्टेडियम में हुए मैच में कोलाज ने टॉस जीतकर नेपाल को पहले बैटिंग का न्योता दिया। उसका डिसीजन सही रहा। नेपाल के दो विकेट जल्दी गिर गए। तीसरे नम्बर के बैट्समैन निचल पांडेय ने 15 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की। हसीम (13 रन), सुजन (25 रन) ने टीम का स्कोर बढ़ाया। प्रसन्ना ने 38 रन की जिम्मेदारी भरी पारी खेली। 40 ओवर के मैच में टीम ने 38.2 ओवर में पूरे विकेट खोकर 142 रन बनाये। कोलाज की ओर से अभय नेगी ने चार विकेट झटके. 
चल निकले बैट्समेन
बाद में बैटिंग करने उतरी कोलाज के बैट्समेन चल निकले। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद सूरज ने संभलकर खेला। 59 बॉल्स पर 36 रन बनाये। चौथे नम्बर पर बैटिंग करने आये सुरेन्द्र दाहिया ने 54 बॉल्स पर 57 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी में सात चौके लगाए। पुनीत मेहरा ने नॉट आउट 22 रन बनाकर टीम को जीत के नजदीक पहुंचाया। टीम ने 25 ओवर में चार विकेट खोकर 143 रन बनाये। नेपाल की ओर से राम, दीपेंद्र, निचल व प्रसन्ना ने एक-एक खिलाडिय़ों को आउट किया.

पूरा 40 ओवर भी नहीं खेल सके

सिगरा स्टेडियम में हुए मैच में कोलाज ने टॉस जीतकर नेपाल को पहले बैटिंग का न्योता दिया। उसका डिसीजन सही रहा। नेपाल के दो विकेट जल्दी गिर गए। तीसरे नम्बर के बैट्समैन निचल पांडेय ने 15 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की। हसीम (13 रन), सुजन (25 रन) ने टीम का स्कोर बढ़ाया। प्रसन्ना ने 38 रन की जिम्मेदारी भरी पारी खेली। 40 ओवर के मैच में टीम ने 38.2 ओवर में पूरे विकेट खोकर 142 रन बनाये। कोलाज की ओर से अभय नेगी ने चार विकेट झटके. 

चल निकले बैट्समेन

बाद में बैटिंग करने उतरी कोलाज के बैट्समेन चल निकले। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद सूरज ने संभलकर खेला। 59 बॉल्स पर 36 रन बनाये। चौथे नम्बर पर बैटिंग करने आये सुरेन्द्र दाहिया ने 54 बॉल्स पर 57 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी में सात चौके लगाए। पुनीत मेहरा ने नॉट आउट 22 रन बनाकर टीम को जीत के नजदीक पहुंचाया। टीम ने 25 ओवर में चार विकेट खोकर 143 रन बनाये। नेपाल की ओर से राम, दीपेंद्र, निचल व प्रसन्ना ने एक-एक खिलाडिय़ों को आउट किया।