- ठंड की मार से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जैसे-तैसे सड़कों पर निकल रहे लोग

- अंडे की खपत में आ गयी गर्मी, मौसम विभाग के अनुसार अभी और बढ़ेगी ठंड

PATNA: मौसम के बदलते मिजाज को लेकर मौसम विभाग लगातार दो बजे तक बैठा रहा, अनुमान लग रहा था कि यह साल का दूसरा कोल्ड डे घोषित हो जाएगा, पर अचानक से मिनिमम टेंपरेचर लुढ़कता चला गया। इस वजह से दोपहर बाद कनकनी बढ़ गयी, तो वहीं सर्द हवाओं ने भी डेरा डालना शुरू कर दिया। मौसम विभाग के आंकड़े में इसे कोल्ड डे घोषित नहीं किया गया है, बल्कि यह माना गया है कि ठंड की वजह काफी बढ़ी है। यानी कि ठंडी हवाओं के साथ-साथ फॉग लगातार बढ़ता ही जाएगा। मौसम विभाग के डायरेक्टर आरके गिरी ने बताया कि ठंड की दस्तक अभी लंबा चलता जाएगा और इसको लेकर लगातार अलर्ट रहने की जरूरत है। खासकर रात में चलने वालों के लिए सीजन थोड़ा खतरनाक साबित हो सकता है।

शराब की बढ़ गयी है खपत

ठंड और शीतलहर की दस्तक के साथ ही गर्म खाद्य व पेय पदार्थ की डिमांड भी मार्केट में है। वहीं, शराब पीने वालों के लिए रम की खपत कम है। इसके अलावा शराब के दूसरे प्रोडक्ट की डिमांड भी काफी बढ़ी हुई है, तो वहीं अंडा और चिकेन की खपत भी पिछले महीनों की तुलना में इस महीने काफी बढ़ गया है। हर दिन बीस लाख पीस अंडे की खपत सिर्फ शहर में बिक रहा है।

डेट - मिनिमम टेंपरेचर - वेदर फॉरकास्ट

ख्8 दिसंबर - भ् डिग्री - फॉग

ख्9 दिसंबर - म् डिग्री - फॉग

फ्0 दिसंबर - 8 डिग्री - फॉग

फ्क् दिसंबर - 9 डिग्री - फॉग

क् जनवरी - क्0 डिग्री - फॉग

ख् जनवरी - क्0 डिग्री - फॉग