-- लखनऊ में हुई केस्को बोर्ड की मीटिंग में पास हुआ प्रपोजल

KANPUR: डिफॉल्टर्स से बकाया वसूली पर अब केस्को की टीम को 10 परसेंट धनराशि ईनाम के तौर पर मिलेगी। फ्राईडे को हुई केस्को बोर्ड की मीटिंग में इस प्रपोजल को ग्रीन सिग्नल मिल गया। इसी तरह जर्जर केसा कालोनी आजाद नगर को गिराने और उसकी जगह ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए कंसलटेंट को ग्रीन सिग्नल दे दिया। इसके साथ ही कॉल सेंटर आदि के जरिए पब्लिक को अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए चेयरमैन ने आदेश दिया।

2085 करोड़ है बकाया

सिटी में केस्को के 194481 कन्ज्यूमर डिफॉल्टर है। इन पर 2085 करोड़ रुपए बकाया है। कनेक्शन काटने, मीटर-केबल जब्त करने के बावजूद भी केस्को बकाया वसूल नहीं कर पा रहा है। बकाया वसूलने के लिए पहले केस्को ने प्राइवेट एजेंसी लगाने की तैयारी की थी। पर उसे सफलता नहीं मिली है। अब बकाया वसूली पर प्रोत्साहन के रूप में 10 परसेंट धनराशि ईनाम के तौर पर केस्को अपनी टीम को देगा। चेयरमैन आलोक कुमार की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में इस प्रपोजल को पास कर दिया गया है। लखनऊ में हुई बोर्ड मीटिंग में केस्को एमडी सौम्या अग्रवाल, डायरेक्टर आरएस यादव व अजय कुमार आदि ऑफिसर मौजूद रहे।