Teachers गए छुट्टी पर

एक ओर साल के खत्म होते ही जहां टीचर्स को अपनी सीएल के खत्म होने की चिंता सता रही है, वहीं स्टूडेंट्स को कोर्स के समय से खत्म हो जाने की। सोर्स से मिली जानकारी के मुताबिक स्थिति यह है कि टीचर्स के छुट्टी पर जाने की वजह से स्कूल मैनेजमेंट को गवर्नमेंट गल्र्स इंटर कॉलेज को बंद तक करना पड़ गया है।

Students परेशान

दूसरी तरफ गवर्नमेंट ब्वॉयज इंटर कॉलेज में ज्यादातर टीचर्स को शहर के ही दूसरे गवर्नमेंट स्कूल्स में समायोजित कर दिया गया है। गवर्नमेंट ब्वॉयज इंटर कॉलेज में पहले से ही टीचर्स की संख्या कम थी। इन टीचर्स के समायोजन के बाद अब तो स्थिति और भी खराब हो गई है। टीचर्स की भारी कमी से जुझते स्टूडेंट्स को यह परेशानी हो रही है कि उनका कोर्स कैसे पूरा होगा, जबकि पढ़ाई समय पर हो नहीं पा रही है।

Salary पुराने स्कूल से

इतना ही नहीं ये टीचर्स अपनी पोस्टिंग वाले स्कूल्स में सेवाएं दे रहे हैं जबकि सैलरी पुराने स्कूल से ही ले रहे हैं। टीचर्स की कमी के बावजूद स्टूडेंट्स समय से कॉलेज तो पहुंच रहे हैं लेकिन वे क्लास की जगह मैदान में अपना समय बिताने को मजबूर हैं। कॉलेज मैनेजमेंट भी सरकारी आदेश की दुहाई देकर इस पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ रहा है जबकि आगामी बोर्ड एग्जाम को देखते हुए स्टूडेंट्स के माथे पर परेशानी की लकीर साफ झलक रही है। उन्हें ये समझ नहीं आ रहा है कि ऐसे में करें भी तो आखिर क्या?

नए खुले स्कूलों में टीचर्स की तैनाती किया जाना जरूरी था इसलिए गवर्नमेंट कालेजेज से टीचर्स का समायोजन किया गया। जहां तक बात सीएल एक साथ लेना टीचर्स का राइट नहीं है। इस मामले की जांच कर सख्त कार्रवाही की जाएगी।

-राकेश कुमार, डीआईओएस

हमारे स्कूल में पहले से ही टीचर्स की कमी थी लेकिन जुलाई 2010 से सरकार ने जबसे डिस्ट्रिक्ट के दूसरे स्कूल्स को माध्यमिक स्कूल का दर्जा दिया है, तब से स्थिति और खराब हो गई है। पढ़ाई प्रभावित न हो इसका हम प्रयास कर रहे हैं।

-गिरधारी लाल कोली, प्रिंसिपल, गर्वमेंट इंटर कॉलेज