सदर तहसील में शुरू हुआ कलर वोटर कार्ड बनाने का काम

मद्रास सिक्योरिटी प्रिंटर्स ने लगाए तहसील में कलर प्रिंटर

मार्च- 2015 तक पूरा करना है वोटर कार्ड प्रिंटिंग का कार्य

अब तक एक हजार कलर वोटर कार्ड एआरओ को सौंपे गए

आगरा। अब कलर वोटर कार्ड पाने के लिए आपको महीनों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ये वोटर कार्ड आपको हाथों-हाथ मिलेगा। इसके लिए सदर तहसील में कलर वोटर कार्ड की प्रिंटिंग का काम शुरू कर दिया गया है। फि लहाल डाटा फीडिंग स्लो होने से एक ही प्रिंटिंग मशीन लगाई गई है। आने वाले दिनों में प्रिंटरों की संख्या में इजाफा किया जाएगा। जनपद में कलर वोटर कार्ड प्रिंटिंग का कार्य मार्च-2015 तक पूरा करना है।

पांच जिलों में शुरू काम

मद्रास सिक्योरिटी प्रिंटर्स कंपनी के आगरा मंडल के को-ऑर्डिनेटर मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि पांच जिलों में कलर वोटर कार्ड की प्रिंटिंग का काम शुरू किया गया है। इसमें आगरा, मथुरा, हाथरस, फीरोजाबाद और अलीगढ़ हैं।

अपलोडिंग कार्य बना बाधा

ब्लैंक वोटर कार्ड में नाम, पता, फोटो व अन्य डिटेल यहीं प्रिंट की जा रही है। प्रिंटर्स एक दिन में हजार कलर वोटर कार्ड तक प्रिंट कर सकता है। अभी 250 से 500 वोटर कार्ड ही प्रिंट हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि नए वोटर कार्डो का डाटा अपलोड न होने से कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा। भविष्य में प्रिंटरों की संख्या में इजाफा किया जाएगा।

एक हजार वोट कार्ड वितरित

को-ऑर्डिनेटर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक एक हजार कलर वोटर कार्ड प्रिंट कर विभिन्न तहसीलों के एआरओ को वितरित किए जा चुके हैं। संबंधित व्यक्ति बीएलओ से वोटर कार्ड प्राप्त कर सकता है।

पहले चेन्नई से आते थे

पहले कलर वोटर कार्ड चेन्नई से प्रिंट होकर लखनऊ आते थे। यहां से जनपद के जिला निर्वाचन कार्यालय में आने में महीनों का समय लग जाता था। इसके बाद भी बड़ी मुश्किल से वोटर कार्ड प्राप्त होता था। ऐसे में उसमें कोई मिस्टेक होने पर सुधार करने में महीनों लग जाते थे। अब इन समस्याओं से छुटकारा मिल सकेगा।

दो कंपनियों के जिम्मे प्रदेश

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कलर वोटर कार्ड प्रिंटिंग का काम दो कंपनी कर रही हैं। इसमें मद्रास सिक्योरिटी प्रिंटर्स 34 जिलों और एमटेक कंपनी अन्य जिलों में वोटर कार्ड प्रिंटिंग की जिम्मेदारी संभालेगी।

विभिन्न तहसीलों में फॉर्म-छह की अपलोड की स्थिति

तहसील अपलोड एप्रूवल फॉर्म

फतेहाबाद 2478 2478

खेरागढ़ 2543 2441

आगरा ग्रामीण 2878 2180

फतेहपुरसीकरी 3047 3046

आगरा कैंट 3629 3629

आगरा साउथ 3737 3737

एत्मादपुर 3851 1587

बाह 4067 2452

आगरा नॉर्थ 4824 4823

विभिन्न तहसीलों में नियुक्त एआरओ

तहसील एआरओ

एत्मादपुर इंदल सिंह

आगरा सीपी सिंह

फतेहपुरसीकरी अर्जुन सिंह

खेरागढ़ शीलेंद्र सिंह

फतेहाबाद महेश शर्मा

बाह महपत सिंह

नोट: जनपद की नौ तहसीलों में 31004 फॉर्म अपलोड किए जा चुके हैं। इनमें 26373 एप्रूवल किए जा चुके हैं। ।

मद्रास सिक्योरिटी प्रिंटर्स भारत की एक जानी मानी कंपनी है। इसका मुख्यालय चेन्नई में हैं। इस कंपनी के प्रमुख कार्य।

1- टैक्स स्टांप, एक्साइज स्टांप बनाना

2- पासपोर्ट, वीजा, पासबुक बनाना

3- बैलेट पेपर

4- पोस्टेज स्टांप

5- सिक्योरटेड सर्टिफिकेट

6-एमआईसीआर चेकबुक

7-लैंड टाइटल डॉक्यूमेंट

8- नेशनल आईकार्ड

9- हेल्थ कार्ड

10- ड्राइविंग लाइसेंस

11-फर्टिलाइजर सब्सिडी कार्ड

12-बैंकिंग कार्ड

13- सिम कार्ड

14- स्मार्ट कार्ड

15- वोटर कार्ड

नोट: कंपनी सिक्योरिटी से जुड़े तकरीबन 18 कार्य करती है।

चेन्नई से आता है सामान

कंपनी को-ऑर्डिनेटर के अनुसार ब्लैंक कलर वोटर कार्ड चेन्नई से मंगाए गए हैं। कंपनी प्रिंटर में लगने वाला विशेष प्रकार का रिबन भी चेन्नई से ही भेजती है। एक रिबन से 250 वोटर कार्ड प्रिंट हो जाते हैं। इसमें सामान्य प्रिंटरों की तरह काटेज का प्रयोग नहीं किया जाता।