दिनभर चला मस्ती का दौर
 ट्यूज्डे को सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज और यूइंग क्रिश्चियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में मिस एंड मिस्टर फ्रेशर को चुना गया। कुछ-कुछ मिस इंडिया सहित अन्य ब्यूटी कॉम्पिटिशन की तर्ज पर आयोजित प्रोग्राम में दिनभर मस्ती का दौर चला। कांटेस्टेंट की दिमागी एक्सरसाइज कराने से पहले डांस, मिमिक्री व प्ले का शानदार तड़का लगाया गया। प्रोग्राम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई.

छाया रहा रेट्रो का जादू
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मीडिया स्टडीज में प्रोग्राम के दौरान रेट्रो डांस का जादू छाया रहा। थर्ड सेमेस्टर के स्टूडेंट्स ने 60 व 70 के दशक के पापुलर सांग पर बेहतरीन डांस पेश किया। राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन की मूवी शराबी, डॉन पर थर्ड सेमेस्टर के स्टूडेंट्स ने डांस पेश किया तो ऑडिटोरियम में जबरदस्त हूटिंग शुरू हो गई। वंस मोर की ऐसी डिमांड उठी की डांस गु्रप ने जब तक कुछ स्टेप नहीं दिखाए स्टूडेंट्स शांत नहीं हुए। इंटरटेनमेंट का तड़का यही पर नहीं थमा। उसक बाद ओल्ड सांग पर मूक डांस ने भी खूब वाह वाही बटोरी। प्रोग्राम की शुरुआत दीक्षा व पूर्णिमा के ब्लाक बस्टर डांस से हुई। कॉमेडी शो, मिमिक्री शो भी स्टूडेंट्स ने प्रस्तुत किया। प्रोग्राम में धनंजय चोपड़ा, सुनील श्रीवास्तव, एसके यादव सहित डिपार्टमेंट की फैकल्टी मौजूद रही.

मस्ती की पाठशाला में हुआ धमाल
उधर, यूइंग क्रिश्चियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में भी एमबीए के स्टूडेंट्स ने शानदार फ्रेशर फंक्शन में शानदार परफार्मेंस दी। प्रोग्राम की शुरुआत सरस्वती वंदना व गणेश वंदना से हुई। उसके बाद श्याम और अपर्णा का गु्रप तू जाने नापेश किया। उसके बाद मस्ती की पाठशाला नाम से स्किट प्रस्तुत किया गया। जिसमें प्राइमरी स्कूलों का सीन जीवंत किया गया। शरण, श्रवण, सुमित, प्रवीण, शिवम की टीम ने शानदार परफार्मेंस देकर खूब तालियां बटोरी। उसके बाद एक से बढ़कर एक कॉमेडी शो, सोलो डांस व सांग स्टूडेंट्स द्वारा प्रस्तुत किए गए। फंक्शन में इंटरटेनमेंट का यह तड़का देर तक चला जिसमें खूब एंज्वाय किया गया.


एक दिन के प्राइम मिनिस्टर बन गए तो क्या करेंगे ?
मन्ना डे का पूरा नाम क्या था? एक दिन के लिए प्राइममिनिस्टर बन गए तो क्या करेंगे? एक रुपए की नोट कौन जारी करता है? फॉदर ऑफ इकोनामिक्स कौन है? यह कुछ ऐसे ही सवाल थे जिनका जवाब देने वालों को मिस्टर व मिस का खिताब मिला। सेंटर ऑफ मिडिया स्टडीज में मिस्टर रशर का खिताब अभिनव व मिस रशर का खिताब हर्षिता श्रीवास्तव ने अपने नाम किया। वहीं ईसीआईएमटी में मिस फ्रेशर का खिताब मुमशाद व मिस्टर फ्रेशर हैरा अनवर ने हासिल किया। दोनों ही जगह पर ज्यादा सवालों के जवाब देकर कंटेस्टेंट ने यह खिताब अपने नाम किया। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज में आर्गनाइज रशर-2013 में प्रोफेशनल स्टडीज के ओएसडी डॉ। प्रशांत ने दीप प्रज्जवलित किया। वहीं ईसीआईएमटी में डाइरेक्टर मरवीन मैसी ने प्रोग्राम का इनॉगरेशन किया.

 

National News inextlive from India News Desk