दिल का दौरा पड़ने से हुई रज्जाक की मौत

रज्जाक को मंगलवार को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बुधवार को उनका निधन हो गया। 1999 में आई फिल्म बादशाह में अपने रोल मानिकचंद से रज्जाक लाइम लाइट में आए थे। जबकि इससे पहले उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करते रहे हैं। बता दें कि 1993 में फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा से रज्जाक ने बॉलीवुड में कदम रखा था। ये फिल्म दर्शकों ने काफी पसंद की थी। इसमें श्रीदेवी और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे।

कई फिल्मों में रज्जाक ने किया यादगार अभिनय

रज्जाक बॉलीवुड के उन उन एक्टर्स में गिने जाते हैं जो पर्दे पर अपने छोटे से रोल से भी दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ले आते थे। रज्जाक को कभी उतनी शौहरत नहीं मिली जितनी उनके साथी कॉमेडियन जॉनी लीवर और कादर खान जैसे सितारों को मिली। रज्जाक ने अपने कॅरियर में ढेरों फिल्में कीं, जिनमें हैलो ब्रदर, हंगामा, हेरा फेरी, राजा हिंदुस्तानी, मोहरा, प्यार किया तो डरना क्या, हसीना मान जाएगी, बादशाह, हर दिल जो प्यार करेगा जैसी फिल्में उल्लेखनीय हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk