बैठकर करेंगे अपने नंबर का इंतजार

पहले ओपीडी और इमरजेंसी समेत ऐसे कई और वाड्र्स थे जिनमें मरीजों और तीमारदारों की ज्यादा संख्या होने से उन्हें बैठने के इंतजाम जरूरत के हिसाब से नहीं थे। कुछ प्लास्टिक के चेयर्स ही थे जो ठीक कंडीशन में नहीं थे। नई चेयर्स स्टील के डिजाइनर चेयर्स हैं जो किसी आराम कुर्सी के शेप में हैं। इन चेयर्स को चार से पांच के अटैच्ड सेट्स में लगाया गया है। न्यू चेयर्स की संख्या तीस बताई जा रही है। कुछ ओपीडी के बाहर, ओपीडी के अंदर, इंमरजेंसी, आईसीयू और विभिन्न वाड्र्स में लगाई गई हैं।

"

प्रशासन की ओर से दिए गए इस सहूलियत से लोगों को बड़ी राहत मिली है। हम भी लोगों को और फैसिलिटीज मुहैया कराने की कोशिश में जुटे हैं।

- डॉ वीके श्रीवास्तव, एसआईसी