DEHRADUN : एचएनबी गढ़वाल युनिवर्सिटी के एनुअल एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड मिलने लगे हैं, लेकिन एडमिट कार्ड में इतनी त्रुटियां हैं कि इन्हें देख स्टूडेंट्स के सर चकरा रहे हैं। एडमिट कार्ड में तमाम तरह की गलतियां निकल रही हैं। जिस सब्जेक्ट में स्टूडेंट्स का एडमिशन है, एडमिट कार्ड में उसके बजाए कोई और ही सब्जेक्ट मेंशन हैं। इतना ही नहीं कुछ एडमिट कार्ड पर तो ऐसे सब्जेक्ट लिखकर आए हैं। जो कॉलेज में पढ़ाएं ही नहीं जाते। एग्जाम करीब हैं स्टूडेंट्स को प्रॉब्लम न हो इसलिए कॉलेज लेवल पर समाधान किया जा रहा है। कॉलेज प्रिंसिपल डा। देवेन्द्र भसीन का कहना है कि स्टूडेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है। सब्जेक्ट उनके आई कार्ड पर मेंशन हैं। स्टूडेंट्स अपने आईकार्ड को एडमिट साथ के साथ दिखाकर एग्जाम दे सकेंगे।