सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट की होगी समीक्षा

आगरा। आज शासन के मुख्य सचिव आलोक रंजन सिटी में होंगे। वे आज सुबह पौने 10 बजे स्टेट प्लेन से खेरिया एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद 10.30 बजे सर्किट हाउस में जनपद की कानून व्यवस्था, पर्यटन संस्कृति पर्यावरण के विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे। उनकी प्राथमिकता में सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट इनररिंग रोड, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, ताज प्रोजेक्ट, थीम पार्क, मेट्रो रेल, सिविल एन्क्लेव टर्मिनल, प्रो-पूअर टूरिज्म डवलपमेंट, एलीवेटेड रोड, ताज नेचर पार्क आदि की समीक्षा की जाएगी। मुख्य सचिव के कार्यक्रम को देखते हुए गुरूवार को सीडीओ ऑफिस में पूरे दिन साफ-सफाई और रंगाई-पुताई का काम चलता रहा। राम मनोहर लोहिया गांवों में भी तैयारी की गई। तीन गांवों को मुख्य सचिव के निरीक्षण की दृष्टि से तैयार किया है। इसमें नगला नाथू, वीरई और फतेहपुरसीकरी का लोहिया गांव शामिल है।