MGM में होंगे कई सुधार
 नए साल में सिटी मेें हेल्थकेयर के क्षेत्र में कई नए डेवलपमेंट होने की उम्मीद है। गवर्नमेंट से अनुमति के इंतजार में लंबे समय से रुकी टाटा स्टील और मणिपाल हॉस्पिटल्स ग्र्रुप द्वारा सिटी में बनाए जाने मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग स्कूल जहां इस साल शुरू होने की उम्मीद है, वहीं एमजीएम हॉस्पिटल में नए बर्न सेंटर, कैथलैब जैसी कई सुविधाएं स्टार्ट होंगी। 2014 में सिटी को नए आई बैैंक का तोहफा भी मिल सकता है।
Medical college की उम्मीद
टाटा स्टील-मणिपाल हॉस्पिटल्स ग्र्रुप के ज्वाइंट वेंचर के रूप में सिटी के एडीएम हॉस्पिटल में प्रपोज्ड मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग स्कूल का प्रोजेक्ट इस साल जमीन पर उतर सकता है। 150 सीट्स वाले इस मेडिकल कॉलेज के आने से मेडिकल एजुकेशन के नए रास्ते खुलेंगे, साथ ही हेल्थ सर्विसेज में भी सुधार होगा। इस प्राइवेट मेडिकल कॉलेज को खोलने के लिए एमसीआई की मंजूरी मिल गई है फिलहाल गवर्नमेंट की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। टाटा मेन हॉस्पिटल के मेडिकल सर्विसेज के जीएम डॉ टीपी मधुसूदनन ने कहा कि मेडिकल कॉलेज ओपन करने के लिए सभी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। जमीन को लेकर गवर्नमेंट से परमिशन मिल जाने के बाद काम स्टार्ट कर दिया जाएगा। एमजीएम हॉस्पिटल में भी नये साल में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। नए साल में हॉस्पिटल में होने वाले बड़े सुधारों में बर्न सेंटर की स्थापना, Žलड बैैंक का एक्सटेंशन, कैथलैब की स्थापना, कर्मचारियों की कमी को दूर किया जाना जैसी चीजें शामिल हैं। हॉस्पिटल में फिलहाल सिर्फ 10 बेड वाला बर्न यूनिट है। मरीजों की संख्या को देखते हुए अक्सर इसकी वजह से परेशानी होती है। इसके अलावा बर्न यूनिट में कई तरह की सुविधाएं नहीं हैं। लेकिन नए साल में ये सारी समस्या दूर हो जाएगी। हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक सेपरेट बर्न सेंटर बनाया जाएगा। Žलड बैैंक का भी एक्सटेंशन कर नई सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। इसके अलावा हॉस्पिटल में एक मॉडर्न कैथलैब भी शुरू किया जाएगा।
मिल सकता है eye bank का तोहफा
नए साल में सिटी में आई बैैंक ओपन होने की उम्मीद लगायी जा रही है। नेशनल प्रोग्र्राम फॉर कंट्रोल ऑफ Žलाइंडनेस के तहत सिटी स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आई बैैंक खोले जाने की तैयारी की गई है। आई बैैंक के संचालन का काम कॉलेज द्वारा किया जाएगा, एनपीसीबी इक्वीपमेंट्स सहित अन्य सहायता  मुहैया कराई जाएगी।
होंगे कई बदलाव  
नए साल नें हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा और भी कई सुधार किए जाएंगे। जननी शिशु योजना के अंतर्गत 113 पंचायतों में संचालित ममता वाहन नए साल में 200 पंचायतों में शुरू होगी। हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा चलाई जा रही स्कीम्स के प्रॉपर इंप्लीमेंटेशन के लिए डिस्ट्रिक्ट और Žलॉक लेवल पर टीम बनेगी। बहरागोड़ा और घाटशिला स्थित फस्र्ट रेफरल यूनिट को डेवलप किया जाएगा। इसके अलावा अपने बिल्डिंग्स में चल रहे सभी 12 प्राइमरी हेल्थ सेंटर्स में डिलीवरी की व्यवस्था की जाएगी।

 

नए साल में और भी कई नए इनिशिएटिव लिए जाने वाले हैं।  
2014 में हॉस्पिटल में बर्न सेंटर की स्थापना, Žलड बैैंक का एक्सटेंशन, कैथलैब की स्थापना की जाएगी। साथ ही स्टाफ की कमी को दूर करने का प्रयास भी किया जाएगा।
डॉ आरवाई चौधरी, सुपरिंटेंडेंट, एमजीएम हॉस्पिटल

 

Report by : jamshedpur@inext.co.in