-कमलेश तिवारी के खिलाफ एक समुदाय के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, इस्लामियां में जुटी हजारों की भीड़

-डीएम कम्पाउंड के पास पथराव, पुलिस ने भांजी लाठियां, एसएसपी ने एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश

>BAREILLY: कमलेश तिवारी के विवादित बयान से खफा समुदाय विशेष को लोग मंडे को हजारों की संख्या में रोड पर उतर आए। इस्लामियां ग्राउंड में जमा हुई भीड़ नॉवेल्टी चौक पर पहुंची और पुतला दहन किया। यहां पर अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा लेकिन सैकड़ों की संख्या में लोग कलेक्ट्रेट भी पहुंच गए। वहां पर साइकिल सवार के गिरने पर भीड़ ने पथराव कर दिया। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजकर खदेड़ा। डीएम-एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया। एसएसपी ने पथराव करने वाले खुराफातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश ि1दया है।

इस्लामिया में जमा हुई भीड़

कमलेश तिवारी के खिलाफ एक समुदाय ने विरोध का आह्वान किया था। जिसके चलते मंडे को सुबह से ही इस्लामियां ग्राउंड में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी थी। कुछ ही देर में हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बढ़ती भीड़ को देखते हुए सिटी के साथ डिस्ट्रिक्ट के अन्य थानों के साथ रेंज के पीलीभीत, शाहजहांपुर व बदायूं जिले की फोर्स भी बुला ली गई। इसके अलावा पीएसी व आरएएफ को भी तैनात कर दिया गया। डीएम व एसएसपी ने भी नॉवेल्टी चौक पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। करीब एक बजे लोग हाथों में झंडे, तख्ती, डंडे व पुतले लेकर इस्लामिया ग्राउंड से नॉवेल्टी चौक पहुंच गया। हजारों की भीड़ के चलते चारों ओर सब कुछ चोक हो गया। कहीं भी कदम रखने की जगह नहीं थी, जिसके बाद विरोध जताने वालों ने एडीएम सिटी व एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपा और कमलेश तिवारी के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों के जिम्मेदार कार लेकर कोतवाली में चले गए तो लोगों में खबर उड़ गई कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद हजारों की भीड़ कोतवाली के अंदर व बाहर जमा हो गई। वहां पर फोर्स पहुंची और लोगों को समझाकर बाहर किया।