जाम व ट्रैफिक लोड कम करने के लिए ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने किया रूट डायवर्जन

ALLAHABAD: सावन में बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी जाने वाले कांवरियों के लिए नेशनल हाईवे का एक लेन जहां रिजर्व है, वहीं ट्रैफिक लोड कम करने व जाम की समस्या खत्म करने के लिए ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने वाराणसी जाने वाले कॉमर्शियल व भारी वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया है।

इन मार्गो से जाएंगे कॉमर्शियल वाहन

- कानपुर की ओर से वाराणसी की ओर जाने वाले वाहन फतेहपुर से लालगंज, रायबरेली, प्रतापगढ़, मछली शहर, जौनपुर के रास्ते वाराणसी जाएंगे।

- लखनऊ की ओर से वाराणसी जाने वाले भारी-कॉमर्शियल वाहन रायबरेली, ऊंचाहार, जौनपुर के रास्ते वाराणसी जाएंगे। वापसी का भी मार्ग यही होगा।

- प्रतापगढ़ की ओर से वाराणसी जाने वाले वाहन रायबरेली, ऊंचाहार, मछली शहर जौनपुर के रास्ते वाराणसी जाएंगे।

- रीवां की ओर से वाराणसी जाने वाले वाहन घूरपुर, गोहनिया नैनी से मिर्जापुर के रास्ते वाराणसी जाएंगे।

- वाराणसी से कानपुर की तरफ जाने वाले भारी माल वाहन हंडिया से थाना कोखराज बाईपास होते हुए कानपुर जाएंगे। जिन वाहनों को इलाहाबाद में माल लोड-अनलोड करना हो, वह नवाबगंज बाईपास से फाफामऊ, तेलियरगंज, लोक सेवा आयोग से होते हुए शहर क्षेत्र में आएंगे।

- रीवां रोड से इलाहाबाद होकर लखनऊ-कानपुर जाने वाले सतना, चित्रकूट, बांदा, चौडगरा, फतेहपुर होकर गंतव्य को जाएंगे।

- कानपुर से रीवां जाने वाले वाहन चौडगरा फतेहपुर से बांदा, चित्रकूट, सतना होकर रीवां जाएंगे।

- मिर्जापुर से कानपुर-लखनऊ जाने वाले वाहन औराई, भदोही होकर राष्ट्रीय राजमार्ग से जाएंगे।