- कमिश्नर ने राजस्व कार्यो एवं कानून व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा बैठक की

-राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने का दिया निर्देश

VARANASI

कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने बुधवार को अनुश्रवण कक्ष में राजस्व कार्यो एवं कानून व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान बैकों के बकाये की वसूली गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष कम होने पर नाराजगी जतायी। संबंधित उपजिलाधिकारियों को चिह्नित कर जबाब-तलब करने का डीएम को निर्देश दिया। उन्होंने राजस्व वादों में प्रत्येक सप्ताह तिथि निर्धारित कर सुनवाई करने का निर्देश दिया। बड़े बकायेदारों के चल-अचल सम्पत्ति को नीलाम करने का निर्देश दिया। भू-राजस्व वसूली संतोषजनक न होने पर नाराजगी जतायी। वसूली में रूचि नहीं ले रहे अमीनों को का ट्रांसफर करने को कहा।

जल्द दें आय, जाति प्रमाण पत्र

तहसीलों में आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्रों के प्रकरण लम्बित होने पर कमिश्नर ने अभियान चलाकर एक सप्ताह में शत-प्रतिशत निस्तारण करने को कहा। उन्होंने ऑडिट आपत्तियों का अभियान चलाकर निस्तारण कराये जाने के लिए अपर जिलाधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कृषि, आवास, मत्स्य, कुम्हारी कला एवं पौधरोपण के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाही प्राथमिकता पर किये जाने का जिलाधिकारियों को निर्देश दिया।