माघ मेला क्षेत्र में निरीक्षण को पहुंचे कमिश्नर डॉ। आशीष कुमार गोयल और जिलाधिकारी सुहास एलवाई

ALLAHABAD: संगम की रेती पर एक सप्ताह के बाद कल्पवास शुरू हो जाएगा लेकिन अभी तक विभागों का काम पूरा नहीं हो पाया है। यही वजह है कि कमिश्नर डॉ। आशीष कुमार गोयल व जिलाधिकारी सुहास एलवाई सोमवार को विभागीय कार्यो की समीक्षा के बाद स्थलीय निरीक्षण करने के मेला क्षेत्र पहुंच गए। इस दौरान संगम अपर मार्ग और महाबीर मार्ग पर पानी की पाइप और चकर्ड प्लेट इधर-उधर पड़ी मिलीं। कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकारा और सामानों को हटाने का निर्देश दिया। शौचालयों के आसपास साईन बोर्ड नजर नहीं आए, लगाने का निर्देश दिया।

प्रमुख स्नान पर्व रहेगा डायवर्जन

- रीवां बांदा रोड से आने वाले भारी वाहन गौहनिया से डायवर्ट होंगे। जिन्हें वाराणसी व प्रतापगढ़ जाना होगा उन्हें कर्मा, मेजा रोड से मिर्जापुर होकर भेजा जाएगा

- मिर्जापुर रोड से कानपुर, लखनऊ व प्रतापगढ़ के वाहन औराई हण्डिया बाईपास से जाएंगे। रामपुर चौराहा से भारी वाहन शहर की ओर नहीं आएंगे

- वाराणसी से कानपुर जाने वाले भारी मालवाहन हण्डिया-कोखराज बाईपास का प्रयोग करेंगे

- वाराणसी से शहर आने वाले वाहन व ट्रक हण्डिया बाईपास से कोखराज की ओर डायवर्ट होंगे

- लखनऊ रोड से रीवां जाने वाले वाहन नवाबगंज बाईपास से डाइवर्ट होंगे, हण्डिया बाईपास, औराई से गुजरेंगे

- प्रतापगढ़ से शहर आने वाले वाहनों को सोरांव बाईपास से डाइवर्ट किया जाएगा

ऐसे रहेगी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

- रायबरेली, लखनऊ, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, कानपुर व शहर क्षेत्र से आने वाले भारी वाहन, प्राइवेट बस, ट्रक की पार्किंग एमजी मार्ग के दक्षिण स्थित प्लाट नम्बर 17 परेड क्षेत्र में होगी

- पार्किंग भर जाने पर केपी इंटर कालेज व कर्नलगंज इंटर कालेज में पार्किंग कराई जाएगी। हल्के वाहन की पार्किंग यातायात पुलिस लाइन माघ मेला के पश्चिम व काली सड़क के उत्तर खाली मैदान में

- वाराणसी व जौनपुर की ओर से आने वाले वाहन थाना झूंसी के पूरब व पीछे स्थित महुआ बाग के खाली मैदान में पार्किंग

- मिर्जापुर, बांदा व रीवां रोड की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग लेप्रोसी चौराहे के पास