ALLAHABAD: स्मार्ट सिटी के तहत कराए जा रहे कुंभ के कार्यो को कुंभ से पूर्व पूरा करने के निर्देश कमिश्नर ने दिए हैं। एकीकृत कमांड सिस्टम के लिए पांच कंपनियों ने निविदा दी हैं। इनके परीक्षण में तेजी लाते हुए कमिश्नर डॉ। आशीष गोयल ने हर हाल में मई के अंत तक टेंडर प्रक्रिया पूरा कराने के निर्देश भी दिए हैं। वह रविवार को कार्यालय सभागार में बैठक कर रहे थे। इतना ही नही कमिश्नर ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकसित होने वाले चौराहों की डिजाइन हर हाल में 25 मई तक देने के आदेश एडीए को दिए हैं।

जल्द पूरे हों सभी काम

कमिश्नर ने शहर में विकसित होने वाले पार्को व पार्किंग स्थलों के लिए चयनित स्थानों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए इस माह के अंतिम तिथि का निर्धारण किया है। उन्होंने भारद्वाज पार्क का काम जल्द पूरा करने के साथ कहा कि शहर में बन रहे टायलेट स्मार्ट पब्लिक डिजाइन के अनुरूप होने चाहिए। इसकी डिजाइन फाइनल करने के तिथि 23 मई निर्धारित की है। कमिश्नर ने कहा कि मोती पार्क के विकास के लिए आरएफपी 14 जून तक निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार टूरिस्ट वाक सेंटर को विकसित करने के लिए ऐतिहासिक और टूरिस्ट वाक सरकिट का प्रजेंटेशन जल्द प्रस्तुत करने के भी आदेश दिए हैं।