-व्यापारियों की मांग पर वाणिज्य कर कमिश्नर ने बढ़ाई डेट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: फाइनेंशियल ईयर 2017-18 (वैट) का एनुअल रिटर्न अभी तक न भर पाने वाले व्यापारियों के लिए खुशखबरी है। कमिश्नर वाणिज्य कर ने एनुअल रिटर्न की लास्ट डेट 31 दिसंबर से बढ़ाकर 31 जनवरी कर दी है। व्यापारियों को अब एक महीने का समय मिल गया है। वाणिज्यकर कमिश्नर कामिनी रतन सिंह चौहान ने सोमवार को प्रदेश के सभी जोनल एडिशनल कमिश्नर को निर्देश जारी किया।

पहले 31 अक्टूबर थी लास्ट डेट

2017-18 के वैट का रिटर्न भरने के लिए वाणिज्य कर विभाग द्वारा पहले 31 अक्टूबर का समय निर्धारित किया गया था। लेकिन सर्वर काम न करने व अन्य समस्याओं के कारण व्यापारियों द्वारा समय बढ़ाए जाने की मांग की गई थी। जिसके बाद फार्म 52, 52-ए और 52 बी भरने की लास्ट डेट 31 दिसंबर निर्धारित की गई थी। लेकिन 31 दिसंबर तक भी बड़ी संख्या में व्यापारी एनुअल रिटर्न नहीं जमा कर सके। जिस पर कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स के साथ ही उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार कल्याण समिति व अन्य व्यापारी संगठनों द्वारा 31 मार्च तक के लिए समय बढ़ाए जाने की मांग की गई थी। जिस पर विचार करते हुए कमिश्नर वाणिज्य कर ने एक महीने के लिए समय बढ़ा दिया है। अब 31 जनवरी तक व्यापारी एनुअल रिटर्न जमा कर सकते हैं।