आधार कार्ड बनने की धीमी रफ्तार पर कमिश्नर ने जताई नाराजगी

BAREILLY: आधार कार्ड बनने की धीमी गति पर कमिश्नर प्रमांशु ने नाराजगी जाहिर की है। कमिश्नर ने सख्त लहजे में कहा कि होली तक 90 परसेंट तक आधार कार्ड बनना सुनिश्चित किया जाए। कमिश्नर ने मंडे को कमिश्नरी सभागार में मंडल के सभी जिलों में आधार कार्ड बनने की समीक्षा की। उन्होंने पब्लिक से भी अपील की है कि जिन लोगों ने आधार कार्ड नहीं बनवाया है। वे अपना आधार कार्ड जल्द से जल्द बनवा लें।

बरेली यूपी में नंबर 5 पर

समीक्षा मीटिंग में बताया गया कि बरेली में अब तक 78.83 परसेंट आधार कार्ड बन चुके हैं। इस लिहाज से बरेली प्रदेश में पांचवे नंबर पर है। इसके अलावा शाहजहांपुर में 65 परसेंट, पीलीभीत में 64 परसेंट और बदायूं में 50 परसेंट ही आधार कार्ड बन सके हैं। कमिश्नर ने मंडल के एडीएम, अर्थ एवं संख्याधिकारियों एवं आधार कार्ड बनाने वाली कंपनियों को सख्त निर्देश दिए कि 90 परसेंट आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रचार-प्रसार में तेजी लाएं। इसके लिए सभी डिस्ट्रिक्ट हेड क्वार्टर, तहसील, ब्लॉक व नगर निकायों में आधार कार्ड बनाने का एक से अधिक सेटअप लगाया जाए। मीटिंग में बताया गया कि यदि किसी व्यक्ति का आधार कार्ड हेतु बायोमैट्रिक हुआ है तो वह इनरालमेंट की रसीद जरूर लें। यदि 90 दिनों तक आधार कार्ड नहीं आता है तो वेबसाइट resident.uidai.net.in पर जाकर चेक कर लें। इसके अलावा आधार कार्ड से जुड़ी प्रॉब्लम के लिए टोल फ्री नंबर 1800-300-1947 पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।