-कमिश्नर ने किया कलक्ट्रेट का वार्षिक निरीक्षण

-अभिलेखों के व्यवस्थित रखरखाव के निर्देश, लापरवाही पर फटकारा

-पेंशन प्रमाणपत्र के मामले लंबित होने पर पटल प्रभारी का वेतन काटा

Meerut : 2010 के बाद मंगलवार को कमिश्नर आलोक सिन्हा ने मेरठ कलक्ट्रेट का निरीक्षण किया। सालाना निरीक्षण में उन्हें अभिलेखों के रखरखाव में लापरवाही दिखी तो वहीं पेंशन प्रमाणपत्र के प्रकरणों में लापरवाही पर पटल प्रभारी के वेतन काटने के आदेश दिए। नजूल की जमीन कब्जाए बैठे अवैध कब्जेदारों से प्रशासन अब न सिर्फ जमीन को अपने कब्जे में लेगा बल्कि कब्जेदार पर मोटा जुर्माना भी लगेगा। सुबह 11 बजे से शुरू भौतिक और दस्तावेजों का निरीक्षण दोपहर तीन बजे तक चलता रहा।

यहां मिली खामियां

-अंग्रेजी रिकॉर्ड रूम अव्यवस्थित मिला, कड़े निर्देश दिए।

-अलमारियों और संदूकों को खुलवाकर देखा, अव्यवस्था मिली।

-शस्त्र मालखाने का निरीक्षण किया, अपराधियों से पकड़ी 125 राइफल, 50 पिस्टल, 126 रिवाल्वर और पांच कारबाइन धूल फांक रहीं थी।

-निरीक्षण पंजिका को चेक किया, रोस्टर के अनुसार निरीक्षण न करने पर अफसरों को हड़काया।

-रिकॉर्ड रूम में अंधेरे पर नाराज हुए, कहा-प्रकाश की व्यवस्था करें।

-पुरानी पत्रावलियां को समय से दाखिल दफ्तर करने के निर्देश दिए।

यहां किया निरीक्षण

-कमिश्नर ने नजारत, भूलेख विभाग, ई-गवर्नेस सेल, संयुक्त कार्यालय, इंग्लिश ऑफिस, निर्वाचन कार्यालय, सीलिंग अनुभाग, नकल विभाग, शस्त्र आदि विभागों का निरीक्षण किया।

ये दिए आदेश

-नकल विभाग में लंबित आवेदन पत्रों को निर्धारित 48 घंटे में सूचना दें, 100 प्रकरण लंबित मिले, जमकर खैर ली।

-एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफीसर (एओ) को रोस्टर के अनुसार निरीक्षण न करने पर स्पष्टीकरण तलब किया।

- अपर आयुक्त आरएस धामा ने अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवा अभिलेखों में की जाने वाली प्रविष्टियों की बारीकी से समीक्षा की।

-तहसीलदार न्यायिक मवाना द्वारा वाद निस्तारण कम होने पर उनसे स्पष्टीकरण तलब किया।

-सभी एडीएम, एसडीएम को आदेश दिए कि वे अपने अधीनस्थ थानों व गन हाउस का रोस्टर के अनुसार निरीक्षण करें।

- तालाबों-पोखराें व सार्वजनिक भूमि पर कब्जा मुक्त कराएं। समय-समय पर मॉनीटरिंग करें।

-आम आदमी बीमा, कृषक दुर्घटना बीमा, शस्त्र अनुभाग के शस्त्रों का नवीनीकरण जनहित गारंटी योजना, जन सूचना अधिनियम की कार्यवाही की गहनता से समीक्षा की।