- गोला तहसील दिवस में पहुंचे कमिश्नर ने की कार्रवाई

- तहसील दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

GOLA BAZAR: गोला तहसील दिवस में अचानक पहुंचे कमिश्नर पी गुरु प्रसाद ने जमीन के एक मामले में दो लेखपालों को निलंबित कर दिया। न्यायालय के आदेश के बाद भी पीडि़त को कब्जा न दिये जाने के मामले में कमिश्नर ने हल्का लेखपाल पर ये कार्रवाई की। उन्होंने गोला एसडीएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया। तहसील दिवस में न आने पर कमिश्नर पे जल निगम के जेई और नलकूप विभाग के एई एके पाण्डेय से स्पष्टीकरण मांगा है।

भटक रहा था पीडि़त

गोला में आयोजित तहसील दिवस में अचानक डीआईजी शिवसागर सिंह के साथ पहुंचे कमिश्नर पी। गुरु प्रसाद भी पहुंचे। इस दौरान सभागार में फरियादियों और अधिकारियों की संख्या काफी कम दिखने पर उन्होंने ने उपस्थिति रजिस्टर देखा। जिसमें जल निगम के जेई उत्कर्ष श्रीवास्तव व नलकूप विभाग के एई को अनुपस्थित मिले। पूछने पर उनके द्वारा भेजे प्रतिनिधि न आने का कारण नहीं बता सके। इस पर दोनों अधिकारियों ने इनसे स्पष्टीकरण मांगा। इसी दौरान मठमाधव गांव के चन्द्रिका भारती ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि चार साल पहले न्यायालय ने हमारी जमीन की पैमाइश करने और कब्जा दिलाने का आदेश दिया था। मगर तबसे लगातार तहसील का चक्कर काट रहा हूं। आज तक कब्जा नहीं दिलवाया गया। जिस पर लेखपाल को तलब किया और जमकर फटकार लगाते हुए निलंबित करने के लिए एसडीएम एनके सिंह को निर्देशित किया। इस अवसर पर एसपी ग्रामीण बृजेश सिह, सविता सिह, सुमन गौतम, सुनील राय, वृजेश कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।