-यूपी माध्यमिक स्कूलों में शुरू हुए एनसीईआरटी किताबों में दुकानदारों ने शुरू किया नया खेल

-प्रकाशकों से लगाए थोक विक्रेता व फुटकर विक्रेताओं की मिलीभगत से हो रहा है गाइड देने का काम

सरकारी स्कूलों में भी लागू है एनसीआरटी किताब
शासन के आदेश पर इस सत्र से यूपी माध्यमिक स्कूलों में एनसीईआरटी किताबों को लागू किया गया है। ताकि सस्ती और प्रतियोगी स्तर पर मजबूत किताबों से विद्यार्थी पढ़ाई कर सके। शासन स्तर पर प्रकाशकों से भी बात हो चुकी हैं। किताबों की कमी के कारण विद्यार्थियों को एनसीईआरटी किताबें खरीदने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं, किसी तरह से किताब मिलने पर विद्यार्थियों को 60 -70 रुपए तक के किताबों पर 250 से 350 रुपए तक की गाइड जबरदस्ती लेने को मजबूर कर रहे हैं।

थोक विक्रेता दुकानदारों से कर रहे मनमानी
बक्शीपुर स्थित साहित्य निकेतन थोक विक्रेता गिरीश चौबे बताते हैं कि एनसीईआरटी की किताबें जिस प्रकाशक के यहां से लेकर आए हैं। वहीं पर गणित, विज्ञान, रसायन विज्ञान व भौतिक विज्ञान के किताबों के साथ गाइड जबरन दिया जा रहा है। ऐसे में हम रिटेलर को एनसीईआरटी किताबों के साथ गाइड देने को बाध्य हैं। जो किताबें दिल्ली एनसीईआरटी की तरफ से बेची जा रही हैं उसमें दिक्कत नहीं है।

क्या कहना है फुटकर विक्रेताओं का
एनसीईआरटी किताबों के फुटकर विक्रेता विजय यादव बताते हैं कि उनका विद्यार्थी साहित्य भंडार नाम से दुकान है। लेकिन थोक व्यापारी से एनसीईआरटी की किताबें इसलिए नहीं उठा रहे क्योंकि दिल्ली सरकार एनसीईआरटी की किताब 160 रुपए में छाप रही है। जबकि, वही किताब यूपी गवर्नमेंट 66 रुपए में छाप रही

फैक्ट फीगर

कक्षा विषय कीमत गाइड की कीमत

9वीं गणित 60 250

विज्ञान 57 250

सामान्य विज्ञान 77 250

अंग्रेजी नहीं आई है

हिंदी नहीं आई है

कक्षा विषय कीमत गाइड की कीमत

10वीं - गणित 60 220

- विज्ञान 66 220

कक्षा विषय कीमत गाइड की कीमत

12वीं रसायन विज्ञान फ‌र्स्ट 107 395

रसायन विज्ञान सेकेंड 107 395

भौतिक विज्ञान फ‌र्स्ट 120 395

भौतिक विज्ञान सेकेंड 120 395

सिटी में किताबों की दुकानें

थोक विक्रेताओं की संख्या - 25

फुटकर विक्रेताओं की संख्या - 101

किताबों को लेकर कोई भी दुकानदार खेल नहीं कर सकता है। अगर ऐसा कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, डीआईओएस