2 मेंबर्स ही काम कर रहे
को-ऑपरेटिव कॉलेज में बीएड की मेरिट और वेटिंग लिस्ट तैयार करने के लिए प्रिंसिपल डॉ आरके दास ने 8 मेंबर्स वाली एक कमिटी बनाई थी। इसमें केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के एचएस मिश्रा को कन्वेनर और इनके अलावा इकोनॉमिक्स के डॉ डीके मिश्रा, कॉमर्स के एचओडी डॉ केएम महतो, केमिस्ट्री के डॉ राजेश कुमार, मैथेमेटिक्स के डॉ बीएन प्रसाद, सायकोलॉजी के डॉ आरएन ओझा, पॉलिटिकल साइंस के एसएन ठाकुर और कॉमर्स डिपार्टमेंट के डॉ संजीव सिंह शामिल थे। इन सभी में लिस्ट तैयार करने का काम डॉ बीएन प्रसाद और डॉ राजेश कुमार ही कर रहे।

5 members कर चुके हैं resign

बीएड मामले में हर साल होने वाले हंगामे को देखते हुए कमिटी के 5 मेंबर्स रिजाइन कर चुके हैं। इनमें एचएस मिश्रा, बीएन प्रसाद और राजेश कुमार को छोड़ सभी मेंबर्स रिजाइन कर चुके हैं। यही वजह है कि वे बीएड की लिस्ट तैयार करने के काम से खुद को दूर रखे हुए हैं। आई नेक्स्ट रिपोर्टर को नाम पब्लिश नहींकरने की शर्त पर कमिटी से रिजाइन कर चुके एक मेंबर ने कहा कि वे बीएड के मामले से खुद को दूर ही रखना चाहते हैं, क्योंकि हर साल की तरह इस बार भी मेरिट लिस्ट को लेकर हंगामा हो सकता है। ऐसे में उनकी बदनामी होगी, इसलिए वे इस पचड़े में नहीं पडऩा चाहते।

बीएड की मेरिट और वेटिंग लिस्ट तैयार करने के लिए 8 मेंबर्स की कमिटी बनाई गई है। उनमें से कितने मेंबर्स काम कर रहे हैं इसका मुझे पता नहीं। हो सकता है कि वे ध्यानपूर्वक लिस्ट तैयार कर रहे हैं, इसलिए देरी हो रही हो। मैं कन्वेनर से बात करूंगा।
- डॉ आरके दास, प्रिंसिपल, को-ऑपरेटिव कॉलेज

Report by : amit.choudhary@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk