-जागो मांझी को उपलब्ध था पीला कार्ड, अंत्योदय योजना के तहत हुआ है अनाज उठाव

PATNA / BIHARSHARIFF: शेखपुरा जिला के बरबीघा नगर क्षेत्र में कथित तौर पर भूख से हुई महादलित प्रौढ़ की मौत के मामले में डीएम ने जांच कमेटी गठित की है। कमेटी को ख्ब् घंटे के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है। तीन सदस्यीय जांच कमेटी में बीडीओ, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी और मार्के¨टग अफसर को शामिल किया गया है। ज्ञात हो कि शनिवार को बरबीघा नगर क्षेत्र में महादलित प्रौढ़ जागो मांझी की मौत हो गई थी।

कृषि सलाहकार की होगी जांच

कथित तौर पर भूख की वजह से मौत बताए जाने के बाद डीएम ने जांच कमेटी गठित की है। बरबीघा के किसान सलाहकार की भूमिका की भी जांच की जा रही है। बताया गया कि सरकारी नौकरी से अधिक सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले कृषि सलाहकार ने ही कथित तौर पर सोशल मीडिया में सबसे पहले यह प्रचारित किया कि जागो मांझी की मौत भूख से हुई है।

प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि जागो मांझी को पीला कार्ड उपलब्ध था और कार्ड पर अंत्योदय योजना के तहत अनाज भी उठाया गया है। कमेटी पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार करेगी।

-चंद्रशेखर सिंह, डीएम, शेखपुरा