सुनने में आया है कि कटरीना और प्रतीक  दोनों ही ‘प्रकाश झा के हिन्दी ट्यूशंस’ के स्टूडेंट्स रह चुके हैं.कैट जो हाफ इंडियन और हाफ ब्रिटिश है, ने फिल्म राजनीति के दौरान शुद्ध हिन्दी सीखने के लिए एक्सटेंसिव ट्रेनिंग सेशंस लिए थे. इसी तरह प्रतीक भी झा की फिल्म आरक्षण के लिए हिन्दी सीखने की ट्रेनिंग ले रहे हैं.

प्रकाश झा शुद्ध हिन्दी बोलने में माहिर हैं. वह अपनी फिल्म के एक्टर्स को भी अपनी फिल्म के बहाने हिन्दी सिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.

जहां एक ओर अमिताभ बच्चन और मनोज बाजपेयी हिन्दी बोलने के मामले में प्रकाश झा की फिल्म में काम करने के लिए सटीक हैं, वहीं प्रतीक का उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना थोड़ा मुश्किल था.

प्रतीक का कहना है, ‘टीचर से ज्यादा प्रकाश सर हिन्दी में मेरे गुरु हैं. हिन्दी में उनकी बेहतरीन पकड़ है और उन्होंने मुझे हर शब्द को सही से बोलने के लिए भी अच्छे से गाइड किया. हम सबने शुद्ध हिन्दी सीखने के लिए 15 दिन का वर्कशॉप अटेंड किया.’

प्रकाश झा का कहना है, ‘हर एक्टर की तरह प्रतीक के साथ भी मेरे कुछ सेशंस थे. मैंने उसके कैरेक्टर के बारे में उसे बताया और उसे हिन्दी की लाइंस बार-बार पढऩे को कहा.’ उसने हिन्दी डायलेक्ट को सही से पकडऩे में ज्यादा वक्त नहीं लगाया. हम सब मराठी, गुजराती और पंजाबी बोलते हैं. बस इसलिए हमें लगता है कि हिन्दी कठिन है, लेकिन ऐसा कतई नहीं है.’

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk