कुछ स्पेशल करेंगे सचिन

यूनिसेफ ने दुनिया भर में बच्चों के सामने आ रही समस्याओं के प्रति अवेयरनेस फैलाने के लिए ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजकों और राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के साथ साझेदारी की है. यूनिसेफ ब्रिटेन के दूत लॉर्ड डेविड पुटनाम ने साझेदारी पर कार्यक्रम के बाद कहा कि कल तक का इंतजार कीजिए और तेंडुलकर की ओर से कुछ स्पेशल देखने को मिलेगा.  लेकिन तेंडुलकर किस तरह से इस समारोह का हिस्सा होंगे यह पता नहीं चला है क्योंकि आयोजकों ने इस बारे में कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया है.

ग्रैंड होगी ओपेनिंग सेरेमनी

इस समारोह में राष्ट्रमंडल प्रमुख महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और कैबिनेट के उनके साथी, स्कॉटलैंड के फर्स्ट मिनिस्टर एलेक्स सॉलमंड और सरकार में उनके साथी और राष्ट्रमंडल देशों के दूसरे अधिकारी हिस्सा लेंगे. ओपेनिंग सेरेमनी को यादगार बनाने के लिए कई रंगारंग कार्यक्रम होंगे. स्कॉटलैंड के फेमस फुटबॉल क्लब सेल्टिक के मैदान के टर्फ को 'वुडन फ्लोरिंग' से कवर कर दिया गया है जबकि स्कोरबोर्ड की जगह विशाल एलईडी स्क्रीन लेगी, जिससे मैदान की क्षमता घटकर 35000 हो गई है.

यूट्यूब पर होगा लाइव टेलीकास्ट

क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय क्वीन्स बेटन पर लिखा मैसेज पढ़ेंगी और खेलों की शुरुआत का ऐलान करेंगी. इस बेटन ने 248 दिन में 71 राष्ट्रमंडल क्षेत्रों और देशों का दौरा किया है. स्कॉटलैंड के महान गायक और ग्रैमी अवार्ड विनर रॉड स्टीवर्ट इस दौरान अपनी परफॉर्मकरेंगे. प्रोग्राम इंडियन टाइम के मुताबिक रात साढे बारह बजे शुरू होगा और दो घंटे से अधिक समय तक चलेगा. स्कॉटलैंड की सिंगर सुसान बायल भी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन होंगी. ओपेनिंग सेरेमनी यूट्यूब पर भी लाइव दिखाया जाएगा जो कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार हो रहा है.