वेलकम टू ग्लासगो!

इस भव्य कार्यक्रम को स्टेडियम में मौजूद 40 हजार दर्शकों के साथ दुनियाभर के कई करोड़ लोगों ने टीवी पर देखा. कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय कॉमेडियन कारेन डनबर और मशहूर सिंगर जॉन बैरोमैन ने की. उन्होंने अपना गाना 'वेलकम टू ग्लास्गो' से खत्म किया. इसके बाद ग्रैमी अवार्ड विजेता रॉक सिंगर रॉड स्टीवर्ट ने मंच संभाला और स्टेडियम में बैठे लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. सूजेन बोयल ने भी अपनी पेशकश से स्टेडियम में मौजूद लोगों का मन मोह लिया. उद्घाटन समारोह में हाल ही में मलेशियाई एयरलाइंस हादसे में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि दी गई.

कई दिग्गज खिलाड़ियों के जलवे

दस दिन तक चलने वाले इस खेल महोत्सव में दर्शकों को दुनिया भर के एथलीटों का जलवा देखने को मिलेगा. बोल्ट, फराह, कॉट्स व कई अन्य विदेशी सितारों के साथ-साथ भारत की ओर से सुशील कुमार, विजेंद्र कुमार, अभिनव बिंद्रा सहित 212 खिलाड़ी देश के नाम पदक करने के लिए जी-जान लगाएंगे. इस बार कॉमनवेल्थ में 261 पदक दांव हैं, जिसके लिए कुल 4229 खिलाड़ी आपस में होड़ करेंगे.