कमिश्नर व डीआईजी ने की कानून व्यवस्था की मीटिंग

कमिश्नर ने विकास कार्यो में तेजी लाने के दिए निर्देश

BAREILLY: छोटी घटना बड़ा रूप ले लेती है। इसलिए सभी घटनाओं को संवेदनशीलता से लेते हुए तुरंत निपटा जाए। डीएम और एसएसपी के बीच कम्युनिकेशन गैप नहीं होना चाहिए। थाना लेवल पर भी यही होना चाहिए और तुरंत फोर्स भेजी जाए। ट्यूजडे को कमिश्नर प्रंमाशु और डीआईजी आरकेएस राठौर ने कानून व्यवस्था की मीटिंग में अधिकारियों को निर्देश दिए। कमिश्नर ने विकास कार्यो की भी समीक्षा की।

7ख् घंटे में बदले जाएं खराब ट्रांसफार्मर

कमिश्नर ने पेंडिंग चल रहे विकास कार्यो को समय पर पूरा किया जाए। फुंके और खराब ट्रांसफार्मर्स को 7ख् घंटे के अंदर ठीक किए जाएं। यही नहीं किसानों को क्भ् मई से ख्क् मई तक ब्लाक लेवल पर मेला लगाकर संकर बीज उपलब्ध कराया जाए। मंडल में क्भ् हजार किसानों ने संकर बीज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। गेहूं खरीद की समीक्षा में बताया गया कि लक्ष्य के ब्0 परसेंट गेहूं खरीद हो चुकी है। बदायूं-बरेली फोरलेन का निमार्ण दिसंबर ख्0क्भ् तक पूरा कर लिया जाए। मीटिंग में डीएम गौरव दयाल, एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव व अन्य जिलों के डीएम व एसपी मौजूद रहे।