- डीसीओ ने मामले की जांच में तीन सदस्यीय टीम गठित की

सरूरपुर : बजाज शुगर मिल किनौनी में किसानों से पर्ची की समस्याओं को निपटाने के लिए रुपये की मांगने के मामले की जांच के लिए जिला गन्ना अधिकारी ने तीन सदस्यीय टीम गठित की है। जिससे मिल के अधिकारियों में हड़कंप मचा है।

जांच टीम गठित

बता दें कि बीते दिनों जिला गन्ना अधिकारी को क्षेत्र के गांव हर्रा, मैनापूठी और जसड़ सुलतान नगर के किसानों ने शिकायती पत्र सौंपते हुए मिल के आइटी विभाग में पर्ची के बदले रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। जिसको लेकर मिल अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। जिसमें कई स्तर से जांच की गई, लेकिन अब एक बार फिर से डीसीओ राजीव राय ने पर्ची के बदले रिश्वत के मामले की जांच के लिए तीन सदस्य टीम गठित की है।

ये होंगे टीम मेंबर

जांच टीम में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक दौराला उपेंद्र कुमार, शिव कुमार प्रभारी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक नंगलामल और डा। सचिन कुमार सहकारी गन्ना विकास समिति मलियाना को जांच मे शामिल किया है। वहीं जांच टीम के अध्यक्ष एससीडीआइ उपेंद्र कुमार से फोन पर संपर्क नहीं हो सका।